Aadhaar Card Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब हर किसी के पास होना जरूरी हो गया है, जो एक तरह से जरूरी डॉक्‍यूमेंट बन गया है. Aadhaar के इस्तेमाल से घर से लेकर सरकारी कामों को पूरा किया जा सकता है. समय-समय पर इसमें कई तरह के बदलाव भी कराने पड़ते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन सर्विस उपलब्‍ध है. कई लोग ऐसे हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड (Link Aadhaar Card With Mobile) से लिंक नहीं है, ऐसे में अगर उनका आधार कही गुम हो जाए, तो बड़ी ही परेशानी वाली बात होती है. लेकिन, इसका एक तरीका है, यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा दी है, जिसमें बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है.

ऑनलाइन ही निपटाए पूरा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, अब कोई भी बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेगा. जी हां अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) होना अनिवार्य नहीं है. अपडेट के लिए लोग अपने आधार को ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर - uidai.gov.in लॉग इन कर सकते हैं.

इस प्रोसोस को फॉलो करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को UIDAI की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद उसमें 'माई आधार' (My Aadhaar) पर क्लिक करके आपको Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करना होगा. इसमें आपको अपने आधार के 12 डिजीट के नंबर डालने के बाद सेक्योरिटी कोड डालना होगा.

इन शर्तों को करना होगा पूरा

इन सबके बाद आप 'My Mobile number is not registered' ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके आधार नंबर के साथ पंजीकृत नहीं है. सेंड OTP पर क्लिक कर जरूरी शर्तों को बॉक्स में भर चेक इन करें और सब्मिट कर दें.

यूजर को ऑथेंटिकेशन के बाद आपके कंप्यूटर मॉनीटर पर 'Preview Aadhaar Letter' आएगा.  इसके बाद ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Downlaod) के लिए पेमेंट करें और अपने E-Aadhaar का पीडीएफ डाउनलोड करें.

PVC कार्ड करें अप्लाई

बता दें UIDAI ने सभी के कार्ड की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Aadhaar PVC कार्ड की शुरुआत की है. इसके चलते कोई भी यूजर UIDAI की वेबसाइट से नया PVC Card ऑर्डर कर सकता है. दरअसल UIDAI ने जानकारी साझा की थी की नए PVC कार्ड को कैरी करना बहुत आसाल होगा. क्योंकि इसका साइज छोटा है, जिसे वॉलेट में कैरी किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें