Credit Card लेने से पहले जानिए कब और किन कंडीशन में देना होते हैं ये 5 तरह के चार्ज
Credit Card लेने से पहले आपको इस पर लगने वाले कुछ चार्जेस के बारे में पता होना चाहिए. जिससे आपको बाद में किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े.
अक्सर शॉपिंग मॉल में आते-जाते हमारा सामना क्रेडिट कार्ड डीलर्स से होता है. ये आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड्स ऑफर भी करते हैं. लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि कुछ चार्ज क्रेडिट कार्ड पर देना जरूरी होते हैं. Paisabazaar के अनुसार अलग-अलग बैंक अलग-अलग तरह के चार्ज क्रेडिट कार्ड पर लगाते हैं. जिनकी जानकारी होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इन चार्जेस के बारे में.
एनुअल फीस
एनुअल फीस के चार्ज सभी बैंक अलग-अलग तरह से लगाते हैं. कुछ बैंक यह चार्ज नहीं भी लेते हैं. इसके अलावा कार्ड के फीचर्स के हिसाब से भी ये चार्ज कम या ज्यादा हो सकते हैं. आपको इसकी जानकारी कार्ड बनवाने से पहले बैंक से लेना चाहिए. आप अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का टाइप सिलेक्ट करें और एनुअल फीस की जानकारी जरूर लें. कई कार्ड 0 एनुअल चार्ज के साथ आते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकाया ब्याज
यह चार्ज तब लगता है जब ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का पेमेंट सही समय पर नहीं करते. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड्स आपको एक तय साइकिल तक इंटरेस्ट फ्री लोन तो देते हैं. लेकिन समय से पेमेंट न कर पाने पर काफी मोटा ब्याज भी वसूलते हैं. जो कि आपको बैंक से लोन लेने से भी ज्यादा महंगा पड़ सकता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इस चार्ज के बारे में जानना बेहद जरूरी है.
कैश विद्ड्रॉल पर
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश निकालने से बचना चाहिए. जब तक सारे रस्ते बंद न हों आपको क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालना चाहिए. क्रेडिट कार्ड कैश निकालते ही आपसे इसके चार्ज लेने लगते हैं.
सरचार्ज
कई क्रेडिट कार्ड्स से जब आप पेमेंट करते हैं तो मर्चेंट्स एक एडिशनल चार्ज भी ऐड करते हैं जिसे सरचार्ज कहते हैं. कुछ मामलों में ये रिफंडेबल भी होता है. लेकिन अधिकतर बैंक एक सीमा तक ही इसे रिफंड करते हैं. इसलिए कार्ड लेने से पहले इसकी जानकारी लेना चाहिए.
ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज
कई बैंक आपको क्रेडिट कार्ड्स को विदेश में यूज करने की भी सुविधा देते हैं. लेकिन इन पर भारी भरकम ब्याज लग सकता है. इसलिए ऐसा करने से पहले बैंकों से पता किया जाना जरूरी है कि इस पर आपको कितना ब्याज देना होगा.