टू- व्हीलर लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, आसान हो जाएगा सारा प्रोसेस- चेक करें डिटेल्स
टू-व्हीलर लोन लेने से पहले कुछ तैयारी अगर आप पहले से कर लेते हैं तो आपके लिए लोन से जुड़ी प्रोसेस आसान हो जाएगी.
अगर आप भी टू व्हीलर लोन लेने का सोच रहे हैं तो कुछ बेसिक लेकिन खास बातों की तैयारी पहले से कर रख सकते हैं. इससे आपके लोन लेने का सारा प्रोसीजर आसान हो जाएगा. आप टू-व्हीलर लोन लेने के लिए कई सरे बैंकों और नॉन- बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
1. एलिजिबिलिटी करें चेक
आप लोन लेने से पहले बैंक में ऑफलाइन विजिट कर या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर योग्यता से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं. लोन लेने के लिए 21 से 60 साल तक की उम्र होना चाहिए, पर कई सारे NBFC 18 से 20 साल में भी लोन एलिजिबल करते हैं ऐसे में आप लोन लेने से पहले ही इस बात की जानकारी ले रख सकते हैं.
2. इनकम से जुड़ी जानकारी
लोन देने के लिए कंपनियां ग्राहकों के एम्प्लॉयमेंट और नौकरी से जुड़ी जानकारी भी मांगती हैं. कई बैंक लास्ट 3 महीने की सैलरी स्लिप मांगते हैं वहीं कई प्राइवेट नौकरी करने वाले कस्टमर्स से 6 महीने की सैलरी स्लिप भी मांगी जाती है. ऐसे में आप पहले से तैयारी कर रख सकते हैं.
3. प्रोसेसिंग की लें जानकारी
आजकल बैंक और नॉन-बैंकिंग कंपनियां पेपरलेस लोन भी प्रोवाइड कराने लगी हैं. आप जिस भी कंपनी से लोन लेने वाले हैं उस कंपनी से जुड़ी सारी जानकारी पहले से ले कर रखें. साथ ही लोन की प्रोसेस से जुड़ी जानकारी भी पहले ही जुटा सकते हैं.
4. लोन ब्याज दर और ड्यूरेशन
लोन की ड्यूरेशन 1 से 3 साल तक हो सकती है. कुछ नॉन बैंकिंग कंपनी 4 से 5 साल के लिए भी लोन प्रोवाइड करती हैं. ऐसे में आप लोन की अवधि से जुड़ी जानकरी पहले जुटा लें. इसके अलावा लोन आपको किन ब्याज दरों पर दिया जा रहा है ये जरूर चेक कर लें. आप अलग-अलग बैंकों से उनके ब्याज दर पहले से पता कर सकते हैं. इसके बाद आपको जहां रेट्स कम लगते हैं उस बैंक का सिलेक्शन आप कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक्स्ट्रा चार्जेस की लें जानकारी
कई बार ऐसा भी होता है कि फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट लोन आपको कम ब्याज दरों पर देते हैं लेकिन इसके पीछे कई तरह के हिडन चार्जेस भी होते हैं. इसलिए कस्टमर्स को बैंकों के हिडन चार्जेस, नियम शर्त, लेट फीस, प्रोसेसिंग चार्ज, बाउंस चार्ज जैसे चार्जेस के बारे में ठीक तरह से जानकारी लेना जरूरी है.