जीवन में यात्रा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर कोई किसी न किसी काम से चाहे कहीं घूमने जाने, छुट्टियां बिताने या अन्य कारणों से यात्रा जरूर करता है. जरा सोचिए, अगर यात्रा के दौरान संभावित परेशानियों के बदले आपका बीमा हो जाए तो आपके लिए यह कितना फायदेमंद होगा. आप इससे एक तरह से यात्रा के दौरान आर्थिक सुरक्षा के दायरे में आ जाते हैं. हालांकि भारत जैसे देश में अभी यात्रा बीमा यानी ट्रैवल इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता काफी कम है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा के दौरान क्या हो सकती है परेशानी

कहीं भी यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानियां ऐसी हैं जिससे आप रू-ब-रू होना बिल्कुल नहीं चाहेंगे, लेकिन कई बार दुर्भाग्यवश परेशानियां आ सकती हैं. इसमें उड़ान में देरी, पासपोर्ट का खो जाना, मेडिकल जरूरतें, सामान की चोरी इत्यादि प्रमुख हैं. इन्हीं बातों से जुड़ी परेशानियों को कवर करने के लिए है ट्रैवल इंश्योरेंस.यात्रा बीमा रहने से आप दुनियाभर में चिंतामुक्त यात्रा कर सकते हैं. भारत में अधिकांश बीमा कंपनी यह योजना प्रदान करती है.

ट्रैवल इंश्योरेंस के ये हैं बड़े फायदे

- अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो रही है तो इस बीच खाने-पीने का Reimbursement पा सकते हैं

- यात्रा के दौरान अगर दुर्भाग्य से आपका पासपोर्ट खो जाए को इसमें आपको तुरंत मदद मिलती है

- ट्रैवल इंश्योरेंस होने पर न्यूनतम राशि पर ज्यादा कवरेज मिलता है

- यात्रा के दौरान अगर किसी तरह की आपदा आ जाए तो आपके सुरक्षित घर लौटने की संभावना अधिक होगी

- दुनिया में कुछ देशों की यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है, इसलिए वहां जाने के लिए आपको यह बीमा लेना होता है

- अगर आपका सामान खो जाता है तो आपको जो भी मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं, तत्काल प्रदान की जाती हैं

- यात्रा में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी आर्थिक सुरक्षा करता है

- यात्रा के दौरान अगर आप बीमार पड़ जाते हैं तो आपको तुरंत आपातकालीन मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है

कब खरीदें ट्रैवल इंश्योरेंस 

ट्रैवल इंश्योरेंस योजना आपकी यात्रा शुरू होने की तारीख से पहले खरीद लिया जाना चाहिए. साथ ही इसकी अवधि का भी ध्यान रखें. बीमा आपके स्वदेश लौटने की तारीख तक मान्य रहना चाहिए. किसी भी एक स्थान पर जाने के लिए एक अलग पॉलिसी की जरूरत होती है. इसलिए हमेशा सिंगल ट्रिप पॉलिसी खरीदनी चाहिए. यह पॉलिसी आपकी उसी यात्रा की अवधि तक वैध रहती है. यदि आपको लगता है कि एक साल के भीतर एक ही स्थान पर कई बार जाना पड़ सकता है तो ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनियों के पास मल्टी ट्रिप पॉलिसी के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं.

मेडिकल कवर अहम 

ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल कवर सबसे अहम फीचर होता है. इसलिए आप जिस देश की यात्रा पर जा रहे हैं, वहां के मेडिकल खर्चों के बारे में पहले से ही जानकारी ले लें. इससे आपको इंश्योरेंस कवर का आकार तय करने में आसानी होगी. उदाहरण के लिए अगर आप किसी एशियाई देश जा रहे हैं तो कम बीमा कवर वाले प्लान पर्याप्त हैं, लेकिन अगर उत्तरी अमेरिका के किसी देश की यात्रा कर रहे हैं तो बड़ी राशि का प्लान लेना पड़ सकता है.