जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो ये ध्यान रखना जरुरी है कि आप इसका स्मार्टली यूज कर रहें हैं. अपने क्रेडिट बिहेवियर को डिसिप्लिन्ड रखें. क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट फ्री पीरियड ऑफर करते हैं जिस वजह से आप ट्रैवल करते समय ज्यादा खर्च कर सकते हैं. ऐसे में ध्यान रखना जरुरी है कि अगर आप रीपेमेंट करने से ज्यादा खर्च करते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड बिल को नहीं भरते हैं. तो आप को भारी भरकम इंटरेस्ट रेट का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप फ्रीक्वेंट ट्रैवल करते हैं, तो आप भी जानते होंगे कि भीड़-भाड़ वाले एयरपोर्ट पर वेटिंग करना काफी थकाऊ होता है. सही क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट कर आप डॅामेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एक्सेस का बैनिफिट उठा सकते हैं. इससे आप अपनी जर्नी को और ज्यादा आसान बना सकते हैं. इन तरह के क्रेडिट कार्ड का यूज कर आप प्राइमरी चेक-इन, एक्स्ट्रा रिवार्ड पॉइंट, को-ब्रांडेड बैनिफिट और यहां तक ​​कि फ्री फ्लाइट टिकट जैसे एडिशनल बैनिफिट भी ले सकते हैं. आइये चेक करते हैं लिस्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देता है. इससे हर कैलेंडर ईयर में भारत में 12 और विदेश में 6 लाउंज का एक्सेस मिलता है. ये रिटेल एक्सपेंस पर प्रति 150 रुपये पर चार रिवॅार्ड पॅाइंट देता है. इस कार्ड की एनुअल फीस 2,500 रुपये है. सालाना 3 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.

एसबीआई कार्ड 

एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर क्रेडिट कार्ड कॅाम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देता है. इससे भारत में आठ और विदेश में 4 लाउंज का एक्सेस मिलता है. ये वेलकम गिफ्ट के रूप में 5,000 एतिहाद गेस्ट माइल्स और पहले कार्ड ट्रांजैक्शन के बाद कॅाम्पलीमेंट्री एतिहाद गेस्ट गोल्ड टियर स्टेटस भी देता है. एक कैलेंडर तिमाही में 1.5 लाख रुपये खर्च करने पर ग्राहक को 1,500 एतिहाद गेस्ट माइल्स मिलते हैं. इस कार्ड की एनुअल फीस 4,999 रुपये है.

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक इंडिगो का-चिंग 6ई एक्सएल क्रेडिट कार्ड भारत में आठ कॅाम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देता है. ये 3,000 रुपये के वेलकम टिकट, 5,000 रुपये के एक्कोर होटल डाइनिंग वाउचर, 899 रुपये के ऐड-ऑन भी ऑफर करता है. इसमें प्राइमरी चेक-इन, कॅाम्पलीमेंट्री फूड और बैगेज असिसटेंस शामिल है. हर बार जब आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो आपको इंडिगो टिकट के एवज में रिडीम करने के लिए 6E रिवॅार्ड मिलते हैं. इस कार्ड की सालाना फीस 2,500 रुपये है.

एसबीआई कार्ड 

एसबीआई कार्ड, प्राइम कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस ऑफर करता है. ये एक साल में भारत में आठ और विदेशों में चार लाउंज एक्सेस ऑफर करता है. ये 3,000 रुपये के वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर और डाइनिंग, किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर और फिल्मों पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 10 रिवार्ड पॉइंट देता है. कार्डहोल्डर को कॉम्प्लिमेंट्री ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड मेंबरशिप और क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप मिलती है. इस कार्ड की सालाना फीस 2,999 रुपये है.

एक्सिस बैंक 

एक्सिस बैंक, विस्तारा सिग्नेचर ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप देता है. साथ ही एक्सपेंस में माइल स्टोन हासिल करने पर चार कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम इकोनॉमी टिकट भी ऑफर करता है. कार्डहोल्डर को हर तीन महीने में दो कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलते हैं. ये 200 रुपये खर्च करने पर चार क्लब विस्तारा पॅाइंट भी देता है. इस कार्ड की सालाना फीस 3,000 रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें