Zee Business की मुहिम 'ऑपरेशन हफ्ता वसूली' का लगातार असर दिख रहा है. इस मुहिम पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) भी एक्शन  में है. बुधवार को TRAI दुनिया भर के रेगुलेटर्स के साथ इस बारे में चर्चा करेगा. #OperationHaftaVasooli पर ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने कहा कि स्पैम, ऑनलाइन फ्रॉड और लोन ऐप बड़ी समस्या है. वो जी बिजनेस से खास बातचीत कर रहे थे. इस बारे में बुधवार को दुनियाभर के रेगुलेटर्स के साथ मीटिंग में चर्चा की जाएगी. ट्राई के मुताबिक, इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. चूंकि ऐप, सर्वर दूसरे देशों में हैं इसलिए सबके साथ इस पर फोक्स्ड कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम रेगुलेटर के मुताबिक, 5G का इकोसिस्टम बनाना है. उम्मीद है कि तय समय सीमा में 5G लॉन्च होगा. 5G नेटवर्क का इस्तेमाल, एप्लीकेशन और ट्रेनिंग को लेकर recommend किया गया है. सभी मंत्रालयों को एक्शन प्लान बनाने का भी सुझाव दिया गया है, जिससे 5G का इस्तेमाल आसान हो सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोन ऐप्स को लेकर सरकार गंभीर

स्पैम और लोन ऐप्स को लेकर ट्राई, सेबी, उपभोक्ता मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसे लेकर अब तक 3 बैठकें हो चुकी हैं. वहीं इंडस्ट्री और ऑपरेटर से भी बातचीत जारी है. लोन ऐप्स के रेगुलेशन और नियंत्रण का काम किया गया. बाकी इसमें पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका है. इनके Mandatory Registration पर बात की जा रही है.

जी बिजनेस की मुहिम 

साल 2020 में इस तरह की रिपोर्ट कई राज्यों से आ रही थी. विशेष रूप से कोरोना महामारी (Corona Virus) को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद पैदा हुए आर्थिक संकट के बाद कई लोगों के इस तरह के ऐप के जाल में फंसने और इन कंपनियों की धमकी से तंग आकर अपनी जान तक देने के मामले सामने आए. इसे लेकर जी बिजनेस ने ऑपरेशन हफ्तावसूली (#Operationhaftavassoli) के नाम से एक मुहिम चलाई थी. जी बिजनेस ने ग्राहकों को प्रताड़ित करने वाली Digital Lending कंपनियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी थी.