दीवाली आने में बस थोड़ा ही समय बचा है. ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को कंपनियों से बोनस मिलने ही वाला होगा या मिल गया होगा. त्योहार की शुरुआत में सरकारी हो या प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस दे देती हैं. इस दिवाली खुद को तोहफा दे सकते हैं, जिससे फाइनेंशियल प्लानिंग को काफी मजबूती मिलेगी और आप जीवन में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करेंगे, तो चलिए जानते हैं कि बोनस की रकम को कहां-कहां निवेश कर सकते हैं....

पहला विकल्प

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में अपने वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश कर सकते हैं. इसमें मिडकैप या स्मॉल कैप के क्वालिटी स्टॉक में निवेश किया जा सकता है. बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए से कम हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों में छोटे-मझोले शेयरों ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. हालांकि, निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

दूसरा विकल्प

अगर आप शेयर बाजार में सीधे तौर पर निवेश से बचना चाहते हैं तो आप SIP के जरिए म्युचूअल फंड्स की यूनिट्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा सोने में भी निवेश किया जा सकता है. मंदी की आशंका से डरे इकोनॉमी में सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिलती है. ऐसे में निवेशकों को सोने में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है.

तीसरा विकल्प

नौकरी दौरान आप नए स्किल सीखना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. इससे आपके प्रोफेशनल करियर ग्रोथ में काफी मदद मिलेगी. तेजी से बढ़ती कॉम्पिटीशन में आप स्किल के लिहाज से जितना अपग्रेड रहेंगे उतना ही फायदेमंद होगा. 

चौथा विकल्प

किसी व्यक्ति के लिए इमरजेंसी फंड सबसे जरूरी होता है. इससे इमरजेंसी में पैसों की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. इसलिए बोनस की रकम को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखा जा सकता है. इससे इमरजेंसी में दूसरों पर निर्भरता कम होगी.

पांचवां विकल्प

अगर आपने कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन या अन्य कर्ज है तो उसे कम कर सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों, रिश्तेदार या किसी अन्य से लिए गए कर्ज का भुगतान कर सकते हैं. बोनस का इस्तेमाल इससे बेहतर क्या होगी कि आपकी देनदारी कम होगी.