आज महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ अपनी सेविंग्स का फंड बनाकर रखती हैं जो परिवार की फाइनेंशियल इंमरजेंसी में काम आता है. लेकिन ज्यादातर महिलाएं ये पैसा अपने घर पर रखती हैं जिसका कोई ब्याज नहीं मिलता है. अगर इन पैसों को किसी सही जगह इन्वेस्ट किया जाए तो न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहेगा बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमा सकेंगी. आज हम कुछ ऐसी सरकारी योजनाएं लेकर आएं हैं जिनमें काफी छोटी रकम से निवेश किया जा सकता है. इस पर फिक्‍स्‍ड ब्‍याज भी मिलता है, जिससे एक तय अवधि में आपके पैसे बढ़ते जाते हैं. 

1. डेट फंड (Debt fund)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेट फंड असल में म्यूचअल फंड ही होता है, जो बिना जोखिम उठाए एफडी से ज्‍यादा रिटर्न देते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट का समय पूरा होते ही डेट फंड आपको फिक्स्ड रेट पर अच्छा खासा रिटर्न देते हैं. मौजूदा वक्त में डेट फंड में 6% से 8% का ब्याज मिल रहा है. इसमें महिलाएं मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू कर सकती हैं.

2. महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate)

इस स्कीम के तहत कोई भी महिला और बच्ची अपना अकाउंट खुलवा सकती है. इसमें मिनिमम निवेश की लिमिट 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये है. इसमें आपको मल्टीपल अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिली हुई है. इस योजना के तहत 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है. पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना फिलहाल दो साल के लिए वैध है. इसमें 31 मार्च  2025 तक निवेश किया जा सकता है.

3. रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit)

पोस्‍ट ऑफिस में खोली जानी वाली यह बचत योजना महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है. ऐसी महिलाएं जो अपने पैसे को सेविंग अकाउंट में रखती हैं, उनके लिए यह काफी बेहतर योजना साबित हो सकती है. इसमें सेविंग अकाउंट से कहीं ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है. 

4. डिजिटल गोल्ड में निवेश (Digital Gold)

महिलाओं को सोना खरीदना अच्छा लगता है. इससे महिलाएं फिजिकल गेल्ड खरीदने का साथ डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकती हैं. डिजिटल गोल्ड न केवल सुरक्षित है बल्कि फिजीकल गोल्ड की तुलना में इसे खरीदना और बेचना भी आसान प्रोसेस है. 

इसमें आप छोटी से छोटी रकम महज 1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा रीयल-टाइम मार्केट अपडेट के आधार पर गोल्‍ड खरीद या बेच सकता है. 

 

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अगर आप PPF में निवेश करती है, तो न सिर्फ आपको सालाना तय ब्‍याज मिलेगा, बल्कि इसमें टैक्‍स छूट भी मिल जाती है. PPF में आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकती हैं. अभी सरकार की ओर से 7.1 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है. इसकी मेच्‍योरिटी 15 साल में होती है.