अमीर बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन इसे सब पूरा नहीं कर पाते. उसका कारण है कि सबको पैसों का मैनेजमेंट करना ठीक से नहीं आता. अगर वाकई इस सपने को सच साबित करना है, तो पहले आपको फाइनेंशियल प्‍लानिंग अच्‍छी तरह से करनी होगी और बचत और निवेश पर खासतौर पर फोकस करना होगा. सही समय और सही जगह पर किया हुआ निवेश ही भविष्‍य में आपकी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकता है और आपकी लाइफ को बेहतर बना सकता है. यहां जानिए अमीर बनने के लिए किस तरह करनी चाहिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग.

फिजूल खर्च रोकें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले तो आपको फिजूल खर्च पर लगाम लगाना होगा. फिजूल खर्च आपके बजट को बिगाड़ता है और इससे आप पैसों की बचत नहीं कर पाते. फिजूल खर्च को रोकने के लिए हर महीने एक बजट तैयार करें और उसके हिसाब से ही अपने खर्चों को नियंत्रित करें. इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपकी आमदनी कम है, तो आपको आमदनी का नया सोर्स ढूंढना चाहिए, ताकि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा बचत कर सकें.

नकद पेमेंट करें

आपको सुनकर बेशक अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि ऑनलाइन पेमेंट आपके लिए सुविधाजनक जरूर है, लेकिन इसके कारण आपकी फिजूल खर्ची बहुत ज्‍यादा होती है. अगर आप कैश में पेमेंट करते हैं, तो आप तब तक ही खरीददारी कर सकते हैं, जब तक आपके वॉलेट में नकदी मौजूद है. यानी कैश पेमेंट कहीं न कहीं आपके फिजूल खर्च को रोकने में मददगार है.

निवेश की आदत डालें

हर महीने निवेश करने की आदत डालें. अगर आप हर महीने निवेश करते हैं, तो निवेश भी आपके घर के बजट का हिस्‍सा बन जाता है यानी जब भी आप बजट बनाते हैं, तो निवेश को अलग करने के बाद बची हुई राशि में बनाते हैं. इस तरह निवेश आपको बचत करना सिखाता है. अगर आप समय रहते सही जगह पर निवेश करें, तो इससे काफी अच्‍छा अमाउंट जोड़ सकते हैं. आज के समय में एसआईपी को निवेश का सबसे बेहतर जरिया माना जाता है क्‍योंकि पिछले कुछ सालों में इसने काफी अच्‍छा रिटर्न दिया है. 

टैक्‍स प्‍लानिंग करें

अगर आप इनकम टैक्‍स स्‍लैब में आते हैं, तो फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही टैक्‍स की प्‍लानिंग शुरू कर दीजिए. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं, जो आपको अच्‍छा खासा रिटर्न भी देती हैं और टैक्‍स में छूट भी देती हैं. समय रहते इन स्‍कीम्‍स का चुनाव करें.

प्रॉपर्टी में करें इन्‍वेस्‍ट

अगर आपके पास एकमुश्‍त राशि है, तो आप थोड़ा अमाउंट बैंक से लोन के रूप में लेकर प्रॉपर्टी में इन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. प्रॉपर्टी का इन्‍वेस्‍टमेंट भी भविष्‍य में अच्‍छा रिटर्न देता है. प्रॉपर्टी की में पैसा लगाकर भी आप भविष्‍य में अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.