इसी तिमाही में आ सकता है Bond ETF, मिलेगा कमाई का अच्छा मौका
खबरों के मुताबिक बांड आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) के दूसरे चरण का निर्गम इसी तिमाही में आ सकता है. ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने रविवार को दी. उन्होंने बजट2020 में बांड बाजार (Bond Market) का विस्तार करने का प्रस्ताव किया. साथ ही उन्होंने नया बांड या ऋण ईटीएफ लाने की घोषणा की. इस Exchange Traded Fund में प्रमुख रूप से सरकारी बांड शामिल किए जाएंगे.
खबरों के मुताबिक बांड आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) के दूसरे चरण का निर्गम इसी तिमाही में आ सकता है. ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने रविवार को दी. उन्होंने बजट2020 में बांड बाजार (Bond Market) का विस्तार करने का प्रस्ताव किया. साथ ही उन्होंने नया बांड या ऋण ईटीएफ लाने की घोषणा की. इस Exchange Traded Fund में प्रमुख रूप से सरकारी बांड शामिल किए जाएंगे.
हाल ही में आया था ईटीएफ
सरकार की ओर से हाल ही में पहला बांड ईटीएफ (Bond ETF) जारी किया गया था. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिसंबर, 2019 में भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या भारत बांड ईटीएफ को मंजूरी दी थी. यह देश में पेश किया गया पहला कॉरपोरेट बांड ईटीएफ है.
जानिए क्या होता है ETF
ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तरह ही होते हैं. ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) कई तरह की सिक्योरिटीज में निवेश (Investment In Securities) करता है जो किसी विशेष इंडेक्स को ट्रैक करता है. इसमें सबसे बड़ा अंतर यही है कि इसे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के माध्यम से ही खरीदा या बेचा जा सकता है. जैसे आप किसी भी स्टॉक को खरीदते हैं, वैसे ही आप ETF को भी एक्सचेंज से ट्रेडिंग के समय खरीद सकते हैं.
AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश करें
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के AAA रेटिंग वाले बांड में निवेश करेगा. 3 साल के मैच्योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स- अप्रैल, 2023 तक रहेगा जबकि दस साल की मैच्योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स-2030 तक रहेगा. ETF न्यूनतम 1,000 रुपये में निवेशकों को उपलब्ध होंगे और इन ईटीएफ को रखने वाले निवेशकों को पूंजीगत लाभ के साथ ही इंडेक्स में आने वाले बदलाव का लाभ मिलेगा.
बॉन्ड ईटीएफ क्या होता है
बॉन्ड ईटीएफ के तहत किसी एक इंडेक्स बॉन्ड्स में निवेश किया जाता है. बॉन्ड ईटीएफ सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड अया पब्लिक सेक्टर बॉन्ड में निवेश कर सकता है.