नवरात्रि शुरू होते ही SBI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, त्योहारों की शॉपिंग पर 10% की छूट
त्योहारी मौसम शुरू होते ही ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ग्रेट इंडियन सेल लेकर हाजिर है. ये सेल 29.09.2019 रविवार से शुरू हो गई है. ये सेल 04 सितम्बर तक चलेगी. इस सेल में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए खास ऑफर है.
त्योहारी मौसम शुरू होते ही ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ग्रेट इंडियन सेल लेकर हाजिर है. ये सेल 29.09.2019 रविवार से शुरू हो गई है. ये सेल 04 सितम्बर तक चलेगी. इस सेल में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए खास ऑफर है.
SBI ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट
अमेजन के इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कस्टमर्स को कई ऑफर मिल रहे हैं. SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को कीमत का 10% इंस्टैंट कैशबैक मिल जाएगा. इस कैशबैक का फायदा लेने के लिए कम से कम 3000 रुपये की शॉपिंग करनी पड़ेगी.
10 हजार रुपये तक हो सकती है बचत
इस सेल में 50 हजार रुपय से कम की शॉपिंग करने पर ही आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऑफर का फायदा मिलेगा. वहीं SBI के एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये का ही डिस्काउंट मिलेगा. 50 हजार की शॉपिंग पर खरीददारी की वैल्यू का 10 फीसदी तक बचाया जा सकता है जो अधिकतम 10 हजार रुपये तक होगा. लेकिन ग्राहक को एक कार्ड पर डिस्काउंट 2000 रुपये का ही मिलेगा. बाकी पैसे ग्राहक को कैशबैक के तौर पर मिलेंगे.
ऑर्डर कैंसिल करने पर ये है नियम
अगर आप किसी ऑर्डर को कैंसिल कर देते हैं तो आपको दिए गए सभी डिस्काउंट और कैशबैक भी कैंसिल कर दिया जाएगा और इस अमाउंटर को एडजेस्ट कर दिया जाएगा. नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर ग्राहक को किसी तरह का डिस्काउंट या कैशबैक नहीं मिलेगा.