Term Insurance: अगर फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें टर्म इंश्योरेंस प्लान को भी शामिल करें. टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार को एक फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है. ऐसे में जितना जल्दी आप टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर होगा. वैसे तो टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट की ओर से उम्र नहीं तय की गई है, लेकिन सलाह यही दी जाती है कि जितनी जल्दी आप टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) खरीदते हैं, उतना ही ज्यादा लाभ आपको मिलेगा. जितनी जल्दी उम्र में आप टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदेंगे, उतना ही प्रीमियम कम होगा और वो महंगा कम होगा. 

टर्म इंश्योरेंस प्लान क्यों है जरूरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Life Insurance Policy) आपकी फैमिली को फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी देती है. किसी भी कारणवश आपके न रहने पर टर्म प्‍लान आपकी आर्थिक जिम्‍मेदारियों को पूरा करने में सहायक होता है. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि टर्म प्‍लान नौकरी की शुरुआत में ही या कम उम्र में लेना बेहतर होता है. 28-30 की कम उम्र में टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के अपने कई बेनेफिट हैं. 

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल का भी यही कहना है कि परिवार का भरणपोषण करने वाले किसी शख्स की आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार को हुए फाइनेंशियल नुकसान की भरपाई के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना जरूरी है. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल ने टर्म प्लान खरीदने के लिए 2 ऑप्शन को चुना है. इसमें  ICICI Prudential iProtect Smart और HDFC Click2Protect Life शामिल है. 

ICICI Prudential iProtect Smart प्लान

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल ने टर्म प्लान खरीदने के लिए ICICI Prudential iProtect Smart को चुना है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये 1 दिन में क्लेम सेटलमेंट की गारंटी देता है. इसके अलावा इस टर्म प्लान के जरिए आप 34 क्रिटिकल इलनेस जैसे हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बीमारियों का भी कवरेज ले सकते हैं. 

इसके अलावा इस प्लान के आप 2 करोड़ रुपए का एक्सिडेंटल डेथ कवर भी ले सकते हैं. इस टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत पॉलिसी के पूरे टेन्योर के लिए एक समान प्रीमियम ही रहता है. इस प्लान के तहत आप 99 साल की उम्र के लिए भी कवरेज बढ़ा सकते हैं. 

HDFC Click2Protect Life प्लान

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये पॉलिसी/प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम और सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान की सुविधा मुहैया कराता है. इस प्लान के तहत कस्टमर को 98.66 फीसदी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो का एश्योरेंस मिलता है. एक्सिडेंटल डेथ पर अतिरिक्त सम अश्योर्ड मिलता है. 

इसके अलावा ये प्लान रिटर्न ऑफ प्रीमियम ऑप्शन के साथ सर्वाइवल पर पूरा प्रीमियम लौटा देता है. टर्म प्लान पर टैक्स बेनेफिट तो मिलता ही है. इसके अलावा महिलाओं और नॉन टैबेको यूजर्स के लिए स्पेशल प्रीमियम रेट्स उपलब्ध हैं.