Term Insurance Plan: टर्म इंश्योरेंट प्लान लोगों को फाइनेंशियल तौर पर मदद देता है. जो लोग मंथली इनकम पर निर्भर करते हैं, उन्हें TI कि तरफ से फाइनेशियल प्रोटेक्शन मिलता है. प्लानर सलाह देते हैं कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी करता है, तो उसे टर्म प्लान ले लेना चाहिए. इसके अलावा व्यक्ति की इनकम अगर किसी और व्यक्ति या फिर परिवार पर निर्भर करती है, तब खासकर की उसे टर्म प्लान लेने में देरी नहीं करनी चाहिए. दरअसल जब टर्म इंश्योरेंस लेने वाला पॉलिसीहोल्डर नहीं रहता है, तो उसका सारा पैसा परिवार को जाता है.  

क्यों खरीदना चाहिए टर्म इंश्योरेंस प्लान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टर्म इंश्योरेंस सिंपल लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होता है. इसे लेने से आपके परिवार का खासा मदद मिलती है. इसका मलतब ये कि अगर आप टर्म इंश्योरेंस के पॉलिसीहोल्डर हैं और आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिती में पूरी राशि पॉलिसीहोल्डर के परिवार वालों को मिल जाती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन-सी उम्र में लेना चाहिए TI

अगर आपका उम्र 18 से 65 साल के बीच है, तो आप टर्म इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. लेकिन प्लानर 20 से 25 साल की उम्र में टर्म इंश्योरेंस लेने की सलाह देते हैं. वो इसलिए क्योंकि इस उम्र में लोगों की नौकरी की शुरुआत होती है, जिसके कई अधिक फायदे होते हैं. 

कम उम्र में उठाए सस्ते प्लान का मजा

देश में इंश्योरेंट प्रोवाइडर्स युवाओं को टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑफर करना चाहते हैं. वो इसलिए क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. ऐसे में इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स उन्हें कम प्रीमियम (Low Premium) पर टर्म प्लान ऑफर करते हैं. 

मेच्योरिटी बेनिफिट्स

ध्यान देने वाली बात ये है कि टर्म इंश्योरेंस प्लान बिना किसी मेच्योरिटी बेनिफिट के आता है. इसका मतलब ये कि प्लान की कवरेज अवधि के दौरान सरवाइन करने वाले पॉलिसीहोल्डर को किसी तरह का Payout या Bonus नहीं मिलता है. 

कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज

इस प्लान में आपको कम प्रीमियम के साथ ज्यादा राशि की कवरेज मिलती है. क्योंकि टर्म प्लान विशुद्ध रुप से एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसके अलावा Endowment Plan में आपको ज्यादा प्रीमियम देना होता है.