जीवन की अनिश्चितता को देखते हुए आज प्रत्येक व्यक्ति के लिए टर्म इंश्योरेंस बेहद जरूरी हो गया है. टर्म इंश्योरेंस के जरिए आप बेहद कम प्रीमियम में अधिकतम जीवन बीमा कवर पा सकते हैं. हालांकि टर्म इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. एचडीएफसी लाइफ के मुताबिक टर्म इंश्योरेंस लेते समय बीमा की अवधि और पर्याप्त कवर का ध्यान रखना जरूरी है. टर्म इंश्योरेंस लेते समय अक्सर ये गलतियां हो सकती हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कम अवधि का बीमा लेना

कई बार पैसे बचाने और कम प्रीमियम देने के चक्कर में लोग कम अवधि का टर्म इंश्योरेंस ले लेते हैं. वास्तव में ऐसी पॉलिसी से आपका फायदा कम और नुकसान ज्यादा है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको टर्म इंश्योरेंस की अधिक जरूरत है. इसलिए टर्म इंश्योरेंस की अवधि अधिकतम रखनी चाहिए.

2. अपर्याप्त बीमा कवर

आमतौर पर टर्म इंश्योरेंस आपकी वर्तमान वार्षिक आय का 10 गुना होना चाहिए. आमतौर पर लोग इससे कम राशि का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं. जबकि ये परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए बीमा कवर अपर्याप्त नहीं होना चाहिए. 

3. जांच-परख न करना

ज्यादातर मामलों में लोग सभी कंपनियों को टर्म प्लान की जांच परख किए बिना ही बीमा ले लेते हैं. समझदारी इसी में है कि कोई प्लान लेने से पहले अच्छी तरह जांच-परख कर लें. 

4. इंटरनेट का इस्तेमाल न करना

आमतौर पर लोग दोस्तों और बीमा एजेंट की बात पर भरोसा करके टर्म इंश्योरेंस खरीदते हैं. आज आपके पास इंटरनेट के रूप में सूचना पाने का अच्छा विकल्प मौजूद है. बीमा प्लान खरीदने के लिए इंटरनेट की मदद लीजिए. ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर हो सकता है कि आपको कम प्रीमियम देना पड़े.