Tax saving mutual funds: अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम या ELSS म्यूचुअल फंड्स अच्छा ऑप्शन है. इन दोनों ऑप्शंस को सबसे अच्छा टूल माना जाता है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा, साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स की भी बचत होती है. इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) के सेक्शन 80सी के तहत एक निवेशत एक फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रुपये तक के इन्वेस्ट पर इनकम टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप बेहतरीन रिटर्न के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं, तो टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (tax saving mutual funds) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

SIP Calculator

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 1 साल के दौरान Union Long Term Equity Fund के जरिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के इन्वेस्टर्स को सालाना 10% और 5.36% का एब्सॉल्यूट रिटर्न प्राप्त हुआ है. बीते 2 साल में इस फंड के जरिए सालाना 31% और एब्सॉल्यूट रिटर्न 34% मिला है. 3 साल में ये रिटर्न क्रमशः 25.50% और 45% रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वैल्यू रिसर्च वेबसाइट के हिसाब के देखा जाए, तो किसी इन्वेस्टर ने इस स्कीम में मंथली अगर 10 हजार रुपये इन्वेस्ट किया होता तो उसे 1 साल के बाद 1.26 लाख रुपए का फायदा हुआ है. वहीं 3 साल पहले से की गई यही इन्वेस्टमेंट बढ़कर 5.20 लाख रुपये हुई. इसके अलावा 7 साल पहले अगर किसी इन्वेस्टर ने इस फंड पर ट्रस्ट किया है तो उसका रिटर्न बढ़कर 14.55 लाख रुपये हुआ.

3 साल में 1 लाख रुपये बने 1.72 लाख

इस Mutual Fund में इन्वेस्ट करने पर इन्वेस्टर्स को बढ़िया इंट्रस्ट मिला है. अगर किसी भी इन्वेस्टर ने इस स्कीम में शुरुआत में ही यानी की 2 फरवरी, 2012 को 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किया होता तो ये रकम 2 फरवरी 2021 में बढ़कर 3,22,500 रुपये हो जाती, जबकि 5 साल में ये रकम आज 1.98 लाख रुपये हो जाती. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस Mutual Fund स्कीम  में 1 लाख रुपये लगाए होते तो ये आज 1.72 लाख रुपये और बीते एक साल में 1.23 लाख रुपये हो जाते.