Systematic Investment Plan: हर महीने सिर्फ 100 रुपए का छोटा सा निवेश लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकता है. 100 रुपए का हर महीने Micro-SIP करते हैं तो एक साल में आप 1200 रुपए जमा करेंगे. अब अपनी उम्र के हिसाब से इसमें निवेश की प्लानिंग करें. ये एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है, जहां आपको अलग से कोई फंड नहीं निकालना है. बस मामूली 100 रुपए पूरे महीने में निवेश करने हैं. आने वाले 20 साल में कुल डिपॉजिट 24,000 रुपए होगा. हर साल इस पर 12% अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 98,925 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. 30 साल के निवेश पर यही फंड करीब 3.5 लाख रुपए होगा. वहीं, 50 साल में 39 लाख रुपए जमा कर पाएंगे.

क्या होती है Micro SIP?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP का निवेश अगर सिर्फ 100 रुपए से शुरू किया जाए तो इसे Micro SIP कहा जाता है. म्यूचुअल फंड रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने माइक्रो-सिप (Micro SIP) में निवेश करने वालों के लिए KYC नियमों को आसान किया था. बिना PAN के भी इन्वेस्टर्स इसमें निवेश कर सकते हैं. दो शर्तों का पालन करना होगा है. साल में कोई 50,000 रुपए से ज्यादा का निवेश नहीं कर रहा हो और नाम-पते के साथ पहचान पत्र देना होगा. 

कौन से डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

माइक्रो SIP के लिए पैन या KYC (Know your customer) डॉक्युमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि, आपके पास फोटो आइडेंटिफिकेशन डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इनके वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स भी दिखाने पड़ते हैं. छोटू SIP के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की जानकारी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से हासिल की जा सकती है.

कैसे कराएं वेरिफिकेशन?

आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आप जो डॉक्युमेंट्स दे रहे हैं, वे सही होने चाहिए. इन्वेस्टर्स को इस पर अपना साइन करना होता है. अटेस्टेशन के लिए कागजात पर किसी ARN होल्डर का साइन भी जरूरी है, जो AMFI के पास म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर रजिस्टर्ड होता है.

कौन शुरू कर सकता है माइक्रो SIP?

माइक्रो SIP इंडिविजुअल्स, NRI, माइनर भी खोल सकते हैं. माइक्रो SIP के लिए HUF या दूसरी कैटिगरी के इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को छूट नहीं है.

माइक्रो SIP में नहीं कर सकते एकमुश्त निवेश

माइक्रो SIP में एकमुश्त निवेश के लिए छूट नहीं मिलती है. एक फाइनेंशियल ईयर में 50,000 से कम होने पर भी एकमुश्त निवेश लागू नहीं होता. यह सिर्फ SIP के लिए है और इसके तहत कुल रकम एक फाइनेंशियल ईयर में 50,000 से ज्याsदा नहीं होनी चाहिए. एक से ज्यादा माइक्रो SIP भी शुरू की जा सकती हैं. अगर माइक्रो SIP एसआईपी के डॉक्युमेंट्स गलत या अधूरे मिलते हैं तो निवेशक को डिफिशिएंसी मेमो मिलेगा और SIP एप्लिकेशन रद्द हो जाएगी.