Sukanya Samriddhi Yojana: आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, 8.2% का ब्याज, टैक्स फ्री मचुरिटी के अलावा ब्याज और टैक्स में कटौती की सुविधा उपलब्ध है. इसका फायदा उठाने के लिए 10 साल से कम उम्र की बच्चियों वाली सिंगल फैमिली, सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा रही हैं. अगर आप भी ये अकाउंट खोलना चाहते हैं तो कुछ बातें जानना आपके लिए जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट किसी भी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर शाखा में खोल सकते हैं. आप इसे नेट बैंकिंग की सुविधा के साथ ऑनलाइन भी सेट-अप कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट?

- SSY अकाउंट खोलने का फॉर्म

- लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र

- लाभार्थी के अभिभावक या माता-पिता का एड्रेस प्रूफ

- लाभार्थी के अभिभावक या माता-पिता का आईडी प्रूफ

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कैसे खोलें?

- SSY अकाउंट खोलने का फॉर्म भरें.

- फोटो के साथ डॉक्यूमेंट तैयार रखें.

- जमा राशि का भुगतान करें (250 रुपए और 1.5 लाख रुपए के बीच कोई भी रकम)

- आप अपने ब्रांच को एक स्थायी निर्देश देकर या नेटबैंकिंग के ज़रिये भी SSY अकाउंट के लिए ऑटोमैटिक क्रेडिट सेट कर सकते हैं.

अकाउंट खोलने के लिए कौन एलिजिबल है?

अगर आप 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक हैं.

आप कितने अकाउंट खोल सकते हैं?

दो लड़कियों के लिए दो अकाउंट खोले जा सकते हैं. दूसरी बार जुड़वा बच्चों के जन्म लेने पर, तीन.

आप कितनी रकम जमा कर सकते हैं?

आप एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं.

रकम जमा करने की अवधि क्या है?

अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल तक.

SSY में डिपॉजिट पर कितना ब्याज मिलेगा?

1 अक्टूबर, 2024 और 31, दिसंबर 2024 के बीच अकाउंट खोलने पर 8.2% का ब्याज मिलेगा.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?

फिलहाल, अधिकृत बैंक के ब्रांच और डाकघर दोनों ऑनलाइन SSY अकाउंट खोलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. लेकिन, सभी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद अकाउंट खोलने पर आप स्थायी निर्देशों को ऑनलाइन सेट कर सकते हैं.

'अकाउंट अंडर डिफॉल्ट' क्या है?

याद रखें अगर हर साल रकम डिपॉज़िट नहीं किया जाता है, तो आपका खाता 'अकाउंट अंडर डिफॉल्ट' के अंदर आ जाएगा. अकाउंट को 50 रुपए प्रति वर्ष की दर से जुर्माना देकर फिर से एक्टिव किया जा सकता है. अकाउंट का रीअक्टिवेशन, अकाउंट खोलने के 15 साल बाद तक हो सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें