सुकन्या समृद्धि अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में ऐसे करें ट्रांसफर, जानें सारा प्रोसेस
कई बार ग्राहक अपने सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के बाद उसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं. आप ऐसा बेहद आसानी से कर सकते हैं.
सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों को अधिकार दिलाने के लिए अलग-अलग योजानों की पेशकश करती है. सुकन्या समृद्धि योजना भी एक ऐसी ही योजना है जहां 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए खाता खोलने की सुविधा मिलती है. यहां माता-पिता 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
टैक्स में छूट का मिलता है लाभ
इस निवेश के तहत न सिर्फ टैक्स छूट का लाभ मिलता है बल्कि बच्ची के 18 साल होने पर पढ़ाई में मदद और 21 साल होने पर उसकी शादी के लिए आर्थिक सहायता भी मिलती है. इस खाते को बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. लेकिन एक बच्ची सिर्फ एक खाता ही खुलवा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लेकिन कई बार ग्राहक एक खाते में अकाउंट खुलवाने के बाद उसे दुसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. हो सकता है किसी ग्राहक को पुराना बैंक अकाउंट बंद करना हो ऐसे में दुसरे अकाउंट में सुकन्या समृद्धि खाते को ट्रांसफर किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो इसे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
ऐसे करें ट्रांसफर
इसके लिए आपको सबसे पहले जिस बैंक में आपका सुकन्या समृद्धि खाता है उसे बंद करना होगा, इसके लिए पहले खाते को बंद करवाएं.
इसके लिए आपको पहले बैंक अकाउंट में एप्लीकेशन देना होगी.
एप्लीकेशन में आप जिस बैंक अकाउंट में खाता ट्रांसफर करने वाले हैं, उसका नाम लिखें.
बैंक आपकी सभी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद, यह खाता दूसरी जगह ट्रांसफर कर देगा. यही नियम पोस्ट ऑफिस के लिए भी फॉलो किया जा सकता है.
अब आपके पहले बैंक में जमा राशि को डीडी या फिर चेक के द्वारा दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जिसके बाद आपको KYC डिटेल भी देना होगी.