क्रेडिट कार्ड के कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इससे बचने के तरीके
ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं लेकिन सही पेमेंट न होने पर आप कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं. यहां पढ़िए इससे बचने के तरीके
आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों की जरूरत बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय से इसका इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. लेकिन क्रेडिट कार्ड समय पर आपके लिए मददगार बनता है, तो जरा सी चूक पर आपके लिए परेशानी भी बन सकता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के लोन को समय से नहीं चुका पाते तो कर्ज का बोझ तेजी से बढ़ सकता है, इसका कारण है कि समय से भुगतान न करने पर कंपनियां इस पर पेनल्टी के तौर पर ज्यादा ब्याज वसूलती हैं. इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड के कर्ज का बोझ बढ़ने से आपकी क्रेडिट रेटिंग को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए यहां जान लीजिए क्रेडिट कार्ड के कर्ज से बचने के तरीके.
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कम करें
क्रेडिट कार्ड के बेलेंस को हमेशा कम रखे ताकी इसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड पर जो ब्याज देते हैं उसे कम किया जा सके. इससे आपके हर महिने पैसे भी बच जाएंगे. बता दें कि पेमेंट करने के लिए महीने के आखिर का इंतजार न करें क्योंकि बकाया बैलेंस जितना ज्यादा होगा, आपको उतना ज्यादा ब्याज देना होगा. इस नियमित रूप से चुकाई रकम से आप बकाया बैलेंस कम कर सकते हैं.
कर्ज हो तो जल्द चुका लें
ज्यादातर क्रेडिट कार्ड में हर महीने 5% पेमेंट करना जरूरी होता है और इसके बाद बाकी का बैलेंस अगले महीने के बिल में शामिल हो जाता है और उस पर ब्याज लगता रहता है. बता दें कि वैसे तो इस पर 4% का इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है लेकिन इससे भी आप कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं. इसे जल्द से जल्द चुका लें और कर्ज से बच जाएं.
EMI के जरिए करें शॉपिंग
कई बार कोई बड़ा सामान लेते हैं तो उसका भी पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए ही करते हैं लेकिन इससे कार्ड पर लगने वाला कुल ब्याज बहुत ज्यादा हो सकता है. ऐसे में अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी में EMI फैसिलिटी चुनकर उस पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं, जिससे खरीदारी पर लगने वाले इंटरेस्ट को कम किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एक जगह ट्रांसफर करें
अगर आपके पास कम इंटरेस्ट रेट वाला कार्ड है तो अपने पहले कार्ड के बैलेंस को दूसरे कार्ड में ट्रांसफर कर लें, लेकिन उससे पहले आपको प्रोसेसिंग फीस और बाकी के चार्जेज के बारे में जानना होगा, साथ ही सभी बैलेंस को एक जगह ट्रांसफर करना चाहिए. ये काम आप तब करें जब आप एक कार्ड का बैलेंस नहीं चुका पा रहे हों.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें