विदेशों के कॉलेज में करना चाहते हैं पढ़ाई? जानिए स्टूडेंट वीजा के लिए कैसे करें अप्लाई- जानें सबकुछ
अगर आप भी विदेश में पढ़ाई का प्लान कर रहें हैं तो आपको Student Visa की जरुरत होगी. दुनिया के टॅाप इंस्टिट्यूट में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट वीजा जरुरी होता है.
स्टडी वीजा या स्टूडेंट वीजा एक स्पेशल तरह का परमिट होता है. जो विदेशों में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले स्टूडेंट के लिए जारी होता है. इसे वहां की सरकार अपने यहां पढ़ने आने वाले स्टूडेंट को परमिट के रुप में देती है. Student Visa की मदद से कोई भी छात्र उस देश में जा सकता है, जहां उन्हें पढ़ाई करना है. ये एक तरह से मल्टीपल एंट्री वीजा होता है. इस की मदद से स्टूडेंट अपनी होम कंट्री और स्टडी डेस्डीनेशन के बीच आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं. इस तरह के वीजा को कम समय के लिए दिया जाता है. इसलिए इनको Temporary Resident Visa के नाम से भी जानते हैं. स्टूडेंट को ये वीजा उनके कोर्स की ड्यूरेशन के आधार पर मिलता है. इसकी अवधि कुछ महीने से कुछ सालों तक की हो सकती है. स्टूडेंट वीजा को स्कूलों के अंतर्गत आने वाले शॅार्ट टर्म प्रोग्राम के लिए भी दिया जाता है. आप किसी भी देश के लिए स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास ऑफर लेटर और जरुरी रिक्वायरमेंट कंप्लीट होना चाहिए.
क्या हैं जरुरी डॅाक्यूमेंट
स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी यूनिवर्सिटी का ऑफर होना जरुरी है. इसके बाद ही आप वीजा की आगे की प्रॅासेस के लिए जा सकते हैं. स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए हर देश के नियम अलग हो सकते हैं. जैसे भारत के स्टूडेंट को अंग्रेजी भाषा में फ्लूएंट होने का प्रूफ देना होता है. इसके लिए स्टूडेंट को TOEFL (Test of English as a Foreign Language) और IELTS (International English Language Testing System) जैसे एक्जाम देने होते हैं. इसके साथ ही वीजा के आवेदन के लिए और भी कई जरुरी प्रॅासेस होते हैं.
एडमिशन का प्रूफ
सबसे पहले और सबसे जरुरी डॅाक्यूमेंट है आपके कॅालेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन का प्रूफ होना. इसके लिए आपके पास एडमिशन से रिलेटेड एक ऑफर लेटर होना जरुरी है. ऑफर को एक्सेप्ट करने के बाद आप अथोरिटी को एडमिशन लेटर दे सकते हैं.
वीजा एप्लीकेशन को कम्पलीट करें
अपने देश के नियमों के तहत आप वीजा एप्लीकेशन का फॅार्म भर सकते हैं. इसे भरकर आप उस देश के दूतावास में सब्मिट कराएं.
पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज
आप अपने सारे एजुकेशन से रिलेटेड रिकॅार्ड को साथ रखें. जैसे कि पिछले डिग्री,डिप्लोमा, मार्क शीट से लेकर हाल के जिस इंस्टीट्यूट से आप पासआउट हुए हैं उसका रिकॅार्ड.
वर्क एक्सपीरियंस
रिसर्च और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए आपको उस सब्जेक्ट से जुड़ा वर्क एक्सपीरियंस होना भी जरुरी है.
पासपोर्ट की वैलेडिटी
वीजा के लिए अप्लाई करते समय अपने पासपोर्ट की वैलिडिटी का ध्यान रखना जरुरी है. कुछ देश में प्रोग्राम के खत्म होने तक एक वैलिड पासपोर्ट की जरुरत होती है. ऐसे में आपना पासपोर्ट अवश्य अपडेट करा लें.
लेंग्वेज टेस्ट
भारत के स्टूडेंट को वीजा लेने के लिए TOEFL (Test of English as a Foreign Language) और IELTS (International English Language Testing System) जैसे एक्जाम को पास करना जरुरी है. आपका स्कोर ही आपकी यूनिवर्सिटी के चयन में एक मुख्य रोल निभाएगा.
फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग होना है जरुरी
स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई के समय ध्यान रखें आपके पास एक अच्छा-खासा पैसों का फंड हो. ज्यादातर देश वीजा देते समय आपके पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगते है. विदेश में ट्यूशन फीस से लेकर रहने खाने के खर्चें के लिए फाइनेंशइयली स्ट्रोंग होना जरुरी है.
ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस
स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करते समय जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों के इन्स्टिट्यूट ज्यादातर पूरे कोर्स के पीरियड के लिए ट्रैवल इन्श्योरेंस मांगते हैं. इसलिए आपका ट्रैवल इंश्योरेंस होना जरुरी है. इसके अलावा अलग-अलग देशों के नियमों के अनुसार कुछ लीगल डॅाक्यूमेंट की भी डरुरत पड़ सकती है.
कैसे करें अप्लाई
इसके लिए आपको स्टूडेंट वीजा फीस को भरना होता है. ये अलग-अलग देशों के मुताबिक तय होती है. आप उश देश के दूतावास पर जाकर फीस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वीजा फीस को आप ऑनलाइन भी पे कर सकते हैं. फॅार्म को फिल करके आप फीस का पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आप नजदीकी एम्बेसी से सम्पर्क करें. और अपना इंटरव्यू शेड्यूल करा लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें