स्टेट बैंक कस्टमर्स ऑनलाइन कैसे जमा करें हाई अमाउंट के चेक, बेहद आसान है काम- जानें डिटेल्स
अब ज्यादा अमाउंट के चेक भुगतान के लिए बैंक दोबारा वैरिफिकेशन करते हैं. बड़े अमाउंट के चेक भुगतान के लिए अब पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है.
बड़े अमाउंट के चेक भुगतान के लिए अब पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. अब हाई प्राइज वाले चेक का पेमेंट करने के लिए बैंक दोबारा वैरिफिकेशन करते हैं. इसके बाद चेक जारीकर्ता को इलेक्ट्रॉनिक चैनल के जरिए चेक के मिनिमम अमाउंट को क्रॉस चेक कर पेमेंट करना होता है.
अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आप बैंक ब्रांच विजिट कर एक आवेदन भर के उसे जमा कर सकते हैं. इसके अप्रूव होने के बाद पॉजिटिव पे सिस्टम से भुगतान किया जाता है. अगर SBI कस्टमर्स चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन भी इसका फायदा उठा सकते हैं इसके लिए योनोलाइट, रिटेल इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग और योनो मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं. फिलहाल बचत खातों के लिए 5 लाख रुपए या उससे ज्यादा और चालू खाता, ओवरड्राफ्ट आदि के लिए 10 लाख रुपए और उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू है.
कैसे करें योनो ऐप से पॉजिटिव पे सिस्टम का यूज
1. इसके लिए आपको sbi योनो ऐप ओपन कर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
2. अब आपको यहां ‘चेक लोजमेंट डिटेल्स’ का ऑप्शन दिखेगा इसे सिलेक्ट कर लें. अब आपको यहां चेक नंबर, चेक जारी करने की डेट, चेक अमाउंट जैसी डिटेल्स लिख कर सबमिट करना है.
नेट बैंकिंग से ऐसे करें -
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग में लॉग इन करें. यहां चेक बुक सेवाओं पर क्लिक करें. यहां आप पॉजिटिव पे पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट कर लें. इसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे कि चेक नंबर, चेक टाइप, अमाउंट, और पेमेंट रिसीव करने वाले का नाम फिल करें और सबमिट कर दें.