ELSS Mutual Fund: अगर बाजार से सीधा जोखिम नहीं उठा सकते तो म्यूचुअल फंड के जरिए बेहतर रिटर्न के लिए शेयर बाजार (Share Market) में निवेश कर सकते हैं. म्चूचुअल फंड पर भी शेयर बाजार की वॉलैटेलिटी का असर तो पड़ता है लेकिन क्योंकि म्यूचुअल फंड स्कीम अलग-अलग स्टॉक या कंपनी में पैसा लगाते हैं, इसलिए रिस्क बैलेंस हो जाता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश (Investment) कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में भी कई तरह की कैटेगरी होती हैं, लेकिन अगर टैक्स बचाने पर फोकस करना है तो ELSS (Equity Linked Savings Scheme) में निवेश कर सकते हैं. ये म्यूचुअल फंड की पॉपुलर कैटेगरी है और यहां 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. खास बात ये है कि इस स्कीम में आप मात्र 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. 

इन ELSS फंड में लगा सकते हैं पैसा

ऑप्टिमा मनी मैनेजर के सीईओ और फाउंडर पंकज मठपाल के ELSS म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए 5 स्कीम्स की एक लिस्ट दी है. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट के मुताबिक, कोई निवेशक इन 5 स्कीम में 500 रुपए की मिनिमम अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकता है. आइए जानते हैं कि इन स्कीम की परफॉर्मेंस कैसी है और पिछले 3-5 साल में स्कीम ने कितना रिटर्न दिया है. 

एक्सपर्ट को पसंद है ये स्कीम्स

  • Quant Tax Plan
  • PGIM Ind ELSS Tax Saver
  • ICICI Pru Long Term Equity Fund
  • Canara Robeco Equity Tax Saver
  • Mirae Asset Tax Saver

Quant Tax Plan 

Year SIP Lumpsum
3 साल 42.28%  36.18%
5 साल 30.6% 22.11%

PGIM Ind ELSS Tax Saver 

Year  SIP Lumpsum
3 साल 22.1% 17.71%
5 साल 16.05% 11.57%

 ICICI Pru Long Term Equity Fund  

Year SIP  Lumpsum
3 साल 19.74% 15.50%
5 साल 14.76%  11.49%

Canara Robeco Equity Tax Saver 

Year  SIP   Lumpsum
3 साल 20.8% 20.17%
5 साल   17.46% 14.61%

Mirae Asset Tax Saver

Year   SIP Lumpsum
3 साल 21.26%  19.21%
5 साल 17.35% 14.38%