कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर बीमा कंपनियां भी एक्टिव हो गई हैं. इस समय कई कंपनियां कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए बीमा की सुविधा दे रही हैं. इसी के तहत बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए विशेष बीमा की पेशकश की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संक्रमित पाए गए लोगों को मिलेगा फायदा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘स्टार नोवल कोरोना वायरस’ बीमा पॉलिसी के तहत उन लोगों को भी कवर मिलेगा जो जांच में संक्रमित पाये जा चुके हैं. और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. 

ये लोग उठा सकते हैं फायदा

कंपनी ने कहा है कि 18 से 65 वर्ष तक की उम्र के लोग इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि इसके तहत 21 हजार रुपये और 42 हजार रुपये के कवर की सुविधा है, जिनका प्रीमियम क्रमश: 459 रुपये और 918 रुपये है. प्रीमियम पर ग्राहकों को जीएसटी (GST) का भुगतान करना होगा.

कोरोना पॉजिटिव होने पर मिलेगा लाभ

कंपनी ने कहा कि यह बीमा लेने वाले लोगों को अधिकृत प्रयोगशालाओं की जांच में संक्रमित पाये जाने पर कवर का एकमुश्त लाभ मिलेगा. इस बीमा को खरीदने के लिये चिकित्सकीय जांच कराने की जरूरत नहीं है। विदेश से आये लोग भी इसे खरीद सकते हैं. 

कोरोना बना महामारी

कंपनी के प्रबंध निदेशक आनंद रॉय ने कहा, 'विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है और भारतीयों के लिए आवश्यक है कि वे इससे स्वयं को सुरक्षित रखें. स्टार नोवल कोरोना वायरस पॉलिसी को संबंधित टेस्ट में संक्रमित पाये गये लोगों को कवर करने के लिए तैयार किया गया है.' रॉय ने कहा कि कंपनी के सभी आम स्वास्थ्य बीमा में भी कोविङ-19 के उपचार पर बीमा सुरक्षा दी जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अब तक सामने आ चुके इतने केस

भारत की बात करें यहां अभी तक कोरोना के 275 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 26 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 5 है. वहीं, पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के 2,77,300 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से मरने वालों की संख्या 11,431 है.