SSY Vs SIP:  बेटियों के भविष्‍य के लिए सरकार सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम (Sukanya Samriddhi Scheme 2024) चलाती है. इस स्‍कीम में 8.2 फीसदी ब्‍याज मिलता है. मिनिमम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए इस स्‍कीम में जमा किए जा सकते हैं. ये स्‍कीम 21 साल में मैच्‍योर होती है और 15 साल लगातार इस स्‍कीम में माता-पिता को बेटी के नाम से पैसा जमा करना होता है. 10 साल तक की बेटी के माता पिता इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं और स्‍कीम के जरिए अच्‍छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. ये स्‍कीम उन पैरेंट्स के लिए काफी अच्‍छी है जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम पर भरोसा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अगर आप थोड़ा जोखिम उठा सकते हैं, तो बेटी के लिए Mutual Funds में भी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें आपको सुरक्षा की गारंटी तो नहीं दी जा सकती, लेकिन 21 साल में इसके जरिए काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि 5000 रुपए महीने SSY में जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और अगर इतने ही अमाउंट की SIP शुरू की जाए तो क्‍या मिलेगा?

5000 रुपए मंथली डिपॉजिट पर SSY का‍ रिटर्न

अगर आप सुकन्‍या समृद्धि योजना में 5000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो 15 सालों में 9,00,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट होंगे. इसके बाद पैरेंट्स को इस स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट नहीं करना होगा, लेकिन उस रकम को लॉक रखा जाएगा. 21 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होगी. 8.2 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम पर 18,71,031 रुपए ब्‍याज मिलेगा और मैच्‍योरिटी पर 27,71,031 रुपए मिलेंगे. 

5000 रुपए की मंथली SIP से कितना रिटर्न

अगर आप हर महीने 5000 रुपए SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में लगाते हैं तो 15 सालों में आप 9,00,000 रुपए यहां भी निवेश करेंगे. SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में अगर 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 15 सालों में 9 लाख के निवेश पर 16,22,880 रुपए ब्‍याज मिलेगा और इस रकम को अगर 15 सालों में ही निकाल लिया जाए तो आपको 25,22,880 रुपए मिलेंगे, जो कि सुकन्‍या समृद्धि पर 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही है. 

अगर आप इस निवेश को 1 साल और जारी रख लें यानी 15 की बजाय 16 साल निवेश कर लें, तो 12 फीसदी के हिसाब से 29,06,891 रुपए मिलेंगे, जोकि सुकन्‍या समृद्धि योजना के रिटर्न से कहीं ज्‍यादा हैं. अगर इस निवेश को लगातार 21 साल तक जारी रखें तो आप SIP के जरिए 56,93,371 रुपए तक प्राप्‍त कर सकते हैं. जबकि 21 सालों में आपका निवेश कुल 12,60,000 रुपए का होगा. यानी आपको निवेश पर 44,33,371 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे.