बेटियों के फ्यूचर को सिक्‍योर करने के लिए सरकार सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाती है. 10 साल से कम उम्र की बच्‍ची के लिए उसके पैरेंट्स इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में 15 साल तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होती है. आप इसमें सालाना मिनिमम 250 रुपए और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम में 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में आप इस स्‍कीम में निवेश करके अपनी बेटी के लिए अच्‍छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपने बच्‍ची के नाम से सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट ओपन करवा चुके हैं और कई वर्षों से इस स्‍कीम में निवेश करते आ रहे हैं. लेकिन अब आप ये जानना चाहते हैं कि अब तक आप बच्‍ची के अकाउंट में कितना पैसा जमा कर चुके हैं और उस पर अब तक कितना ब्‍याज दिया गया है, तो घर बैठे आप ये चेक कर सकते हैं. यहां जानिए इसका तरीका-

ऐसे चेक करें कितना पैसा जमा किया

ऑनलाइन एसएसवाई खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप उस बैंक से अपने सुकन्या समृद्धि खाते के लॉगिन Credentials की मांग करें, जहां अकाउंट खोला है. ध्‍यान रहे कि सभी बैंक अभी तक यह सुविधा नहीं दे रहे हैं. इसलिए, यह सेवा केवल तभी उपलब्ध होगी, जब आपका बैंक इसे देगा. लॉगिन Credentials मिलने के बाद अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें. यहां बैंक द्वारा दी गई Login Credentials को डालकर अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें. अपने खाते में लॉगिन करने के बाद आप होमपेज पर जाकर अपने बैलेंस को चेक करें. यह आपके खाते के Dashboard पर भी दिखेगा. इसके बाद आपकी आंखों के सामने एसएसवाई खाते की पूरी डीटेल्‍स होगी. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इसका बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बैंक या पोस्‍ट ऑफिस जहां भी अकाउंट खुलवाया है, वहां जाना होगा.

SSY में ये काम हो सकते हैं ऑनलाइन

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा अभी मौजूद नहीं है.
  • पैसा ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
  • बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी देख सकते हैं.
  • किसी दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं.
  • खाता मैच्योर होने पर उसकी पूरी रकम, लड़की के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं.

ऐसे खुलवाएं खाता

बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसका प्रिंट निकालकर भरें और मांगी गई जानकारी, फोटोग्राफ और अन्‍य दस्‍तावेज जैसे बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र वगैरह सभी डॉक्‍यूमेंट्स को साथ में अटैच करें. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं. सभी दस्‍तावेजों की मूल कॉपी भी साथ में ले जाएं. इसके बाद बैंक या पोस्‍ट ऑफिस जहां भी आप खाता खुलवा रहे हैं, वहां के कर्मचारी फॉर्म चेक करेंगे और अटैच डॉक्‍यूमेंट्स का ओरिजिनल से मिलान करेंगे. इसके बाद आपकी बेटी के नाम खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं.