केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है. पहले योजना में निवेश करने पर ग्राहकों को 8% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा था. हालांकि, ब्याज दर में इजाफे के बाद, अब इसे 8.2% कर दिया गया है. योजना की खास बात ये है कि लंबे समय तक निवेश के कारण, SSY से बड़ा फंड बनाया जा सकता है. ध्यान रखें, बेटी की उम्र 10 साल होने तक ही आप SSY खाता खुलवा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSY खाता 21 साल में मैच्योर होता है. हालांकि, बेटी के 18 साल का होने पर खाते से पढ़ाई या शादी के लिए राशि निकाली जा सकती है. यहां हम आपको एक दमदार कैलकुलेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्लान में आपको हर महीने 4 हजार रुपये की बचत करनी होगी और इस राशि को SSY खाते में डालना होगा. मान लीजिए आप 2024 में निवेश शुरू करते हैं और आपकी बेटी की उम्र 5 साल है. ऐसे में कैलकुलेशन का पूरा फंडा क्या बनेगा, यहां समझिए.

ब्याज से ऐसे मिलेंगे ₹15 लाख

जैसा की हमने बताया कि खाते का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है, यानी साल 2024 में निवेश शुरू करने पर आप 2045 में दमदार रिटर्न पा सकते हैं. अगर आप हर महीने 4 हजार रुपये की बचत करते हैं तो आप एक साल में 48,000 रुपये का निवेश कर सकेंगे. खाते में 15 साल तक पैसे डालने होते हैं. कैलकुलेशन के हिसाब से आपको ये निवेश 2042 तक करना होगा. ऐसा करने पर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 7 लाख 20 हजार रुपये इन्वेस्ट कर चुके होंगे.

बता दें, 21 साल बाद यानी साल 2045 में मैच्योरिटी पर आपको 15 लाख 14 हजार का केवल ब्याज मिल सकता है. इसका मतलब है कि ₹7.20 लाख के निवेश पर आप ₹15.14 लाख का ब्याज कमा सकते हैं. बता दें कि मैच्योरिटी पर आपको निवेश की रकम और ब्याज की राशि एक साथ मिलेगी, जो कि कुल 22 लाख 34 हजार रुपये हो जाती है.