3 साल की बेटी के लिए 2024 से शुरू करें SSY में निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹44 लाख, जानें निवेश से ब्याज तक सबकुछ
SSY Calculator: भारत सरकार देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है. इस स्कीम के तहत कैसे 44 लाख रुपये का फंड बनाया जा सकता है, यहां देखें SSY की आसान कैलकुलेशन.
SSY Calculator: अगर आप एक लड़की के पिता हैं तो आप इस बात से भली-भांति वाकिफ होंगे कि बेटियों के भविष्य की चिंता उनके बचपन से ही शुरू हो जाती है. पढ़ाई से लेकर शादी तक बेटियों के सारे खर्च पूरे करने के लिए आपको आज से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए. ऐसा करने से भविष्य में आपको फंड इकट्ठा करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इस कंडीशन में फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना की मदद ले सकते हैं. क्या है SSY योजना और कैसे मिलेगा 44 लाख रुपये का फंड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी.
क्या है SSY योजना?
देश की बेटियां को लिए भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेहद फायदेमंद है. 10 साल से कम उम्र तक की लड़कियों की ओर से उनके माता-पिता SSY खाता खुलवा सकते हैं. फिलहाल SSY में निवेश करने पर सालाना 8% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस बात का खास ध्यान रखें कि सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर अभिभावक एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं. SSY योजना में 15 सालों तक निवेश करना होता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है. हालांकि, बेटी की उम्र 18 साल होने पर आप खाते से शादी या पढ़ाई के लिए पैसे विड्राल कर सकते हैं.
कैसे जमा करें ₹44 लाख का फंड, ये है आसान तरीका
44 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको 15 सालों तक सालाना ₹1 लाख का निवेश करना होगा. इसका मतलब है 15 साल में आप SSY खाते में कुल 15 लाख रुपये डालेंगे. 8% के सालाना ब्याज के हिसाब से SSY खाते पर आपको कुल ₹29,89,690 का ब्याज मिलेगा. बता दें, मैच्योरिटी पर आपको निवेश की गई रकम (15 लाख) और ब्याज की राशि (₹29,89,690) एक साथ मिलेगी. इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपको मिलेने वाली कुल राशि ₹44,89,690 होगी.
ध्यान दें, अगर आपकी बेटी 3 साल की है और आप 2024 से इस योजना में निवेश शुरू करते हैं तो पहले के 15 साल यानी 2039 तक आपको सालाना पैसे डिपॉजिट करने होंगे. वहीं, जब आपकी बेटी 21 साल की होगी (साल 2042) तब बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए आप पैसे निकाल सकते हैं. वहीं, 21 साल बाद यानी साल 2045 में SSY खाता मैच्योर होगा और आपको पूरी राशि एक साथ दे दी जाएगी.