Post Office Scheme MSSC: भारत सरकार महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाती है. उन्‍हीं में से एक स्‍कीम है  महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC). पिछले साल के बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्‍कीम की घोषणा की थी. दो साल के टेन्‍योर वाली इस डिपॉजिट स्‍कीम पर 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. अगर आप भी इस स्‍कीम में निवेश करना चाहती हैं तो फटाफट कर डालिए क्‍योंकि आपके पास इसमें निवेश करने के लिए थोड़ा ही समय बचा है. ये स्‍कीम फिलहाल मार्च 2025 तक उपलब्‍ध है.

ऐसे खुलवाएं खाता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चा‍हती हैं तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकती हैं. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.

एक साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा

नियम के मुताबिक महिला सम्‍मान बचत प्रमाण पत्र योजना 2 साल में मैच्‍योर होती है, लेकिन आपको इसमें 1 साल पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है. जरूरत पड़ने पर आप 1 साल बाद 40 फीसदी तक रकम निकाल सकती हैं. अगर आपने 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद आप 80 हजार रुपए की निकासी कर सकती हैं.

कितने के डिपॉजिट पर कितना फायदा?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर (Mahila Samman Saving Certificate Calculator) के हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम में अगर महिलाएं 50,000 रुपए निवेश करती हैं तो इस पर दो साल में 8011 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 58,011 रुपए मिलेंगे. अगर 1,00,000 रुपए का निवेश करेंगी तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे. 

1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे यानी 24,033 रुपए आपको सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे और अगर 2,00,000 रुपए इस स्‍कीम में निवेश किए तो तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से दो साल बाद निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे.