Sovereign Gold Bond: फिर आया सस्ता सोना खरीदने का मौका, यहां निवेश करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त आज यानी सोमवार से जारी हो रही है. इसके लिए इश्यू प्राइस 5,091 रुपये तय किया गया है.
Sovereign Gold Bond: अगर आपको भी सस्ते सोने में निवेश करना है, तो आपके लिए एक खास मौका है. सरकार आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त जारी कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की पहली किस्त सोमवार से खुल रही है. इस बार इसका इश्यू प्राइस 5,091 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) स्कीम 2022-23 - सीरीज I 20-24 जून, 2022 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी.
इन्हें मिलेगी छूट
सरकार ने बताया कि RBI के परामर्श करके ऑनलाइन आवेदन करने वाले इन्वेस्टर्स को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम का छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पेमेंट डिजिटली करना आवश्यक है. ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगा.
RBI ने बताया कि SGB 8 साल के पीरिएड के लिए जारी होता है, जिसमें होल्डर के पास 5 साल के बाद समय से पहले विमोचन (premature redemption) का ऑप्शन मौजूद होगा. इसमें मिनिमम एक ग्राम गोल्ड में निवेश किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पिछले साल का इश्यू
RBI ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 2021-22 सीरिज में कुल 10 किश्त जारी की गई थी, जिस दौरान कुल 12,991 करोड़ रुपये (27 टन) का बॉन्ड जारी किया गया था.
यहां कर सकेंगे निवेश
वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे.
कैसे तय होती है कीमत
सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कार्य दिवसों के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर बांड की कीमत भारतीय रुपये में तय की जाएगी. ऑनलाइन सब्स्क्राइब करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) की अवधि आठ वर्ष की होगी और पांचवे वर्ष के बाद कस्टमर्स के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा.
कितना कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) में आप मिनिमम पॉसिबल इन्वेस्टमेंट 1 ग्राम सोना होगा. मंत्रालय ने बताया कि इन्वेस्टर्स को 2.5 फीसदी सालाना की निश्चित दर से नाममात्र मूल्य पर भुगतान किया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में प्रत्येक साल में इन्वेस्टमेंट की अधिकतम सीमा व्यक्तिगत और HUF के लिए 4 किलोग्राम, ट्रस्ट और ऐसी अन्य संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम होगी.