आज बाजार में इनवेस्टमेंट के पहले के मुकाबले कहीं अधिक विकल्प मौजूद हैं. बैंक और दूसरी वित्तीय कंपनियों के मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आप पर तरह तरह से डोरे डालते हैं. आमतौर पर सुरक्षित निवेश माने जाने वाले रियल एस्टेट में भी बीते दिनों गिरावट का रुख देखने को मिला और यहां भी अब रिटर्न उम्मीद के मुताबिक नहीं रह गया है. ऐसे में सही जगह निवेश करना किसी चुनौती से कम नहीं है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आप इन्वेस्टमेंट से पहले 5 बातों का ख्याल रखें तो हमेशा फायदा होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. आप किन जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश कर रहे हैं?

अगर आप पहले अपनी जरूरतों को नोट करें और फिर निवेश की योजना बनाएं, तो आप अपने लक्ष्य को कहीं आसानी से पा सकते हैं. कुछ बड़ी जरूरतें जैसे घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई और शादी और रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आपको कब और कितना पैसा चाहिए, इस बारे में प्लान बनाकर निवेश करना चाहिए.

2. आप कितने समय के लिए पैसे लगाना चाहते हैं

सबसे जरूर बात ये है कि आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. यानी उन पैसों की जरूरत आपको कब पड़ेगी. निवेश की समयसीमा के अनुसार इसे लॉन्ग टर्म, मिड टर्म या शॉर्ट टर्म के रूप में बांटा गया है. अगर आपने जरूरत के हिसाब निवेश किया है तो इससे एक सही प्लान बनाने और एक सही टाइमफ्रेम में वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

3. आप कितना जोखिम ले सकते हैं?

जोखिम लेने की अपनी क्षमता का अनुमान लगाए बिना निवेश करने पर आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए निवेश करने से पहले ये सोचिए कि आप कितना जोखिम ले सकते हैं.

4. कीजिए अलग-अलग जगह निवेश

ये भी जरूरी है कि आप अपना सारा इनवेस्टमेंट एक ही जगह न कर दें. इनवेस्टमेंट को इक्विटी, डेट और निवेश के दूसरे साधानों जैसे सोना, एफडी में अपनी जरूरत के हिसाब से बांटिए. इन जरियों में आपको कितना निवेश करना है, ये जानकर आप जोखिम कम कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

5. किन प्रोडक्ट में निवेश करना है

अपने इनवेस्टमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट का चुनाव कीजिए. ऐसे प्रोडक्ट लीजिए जो आपके टाइम होराइजन और जोखिम लेने की क्षमता से मेल खाते हों.