Small Savings Schemes interest rates: छोटी बचत योजनाओं से जुड़ी एक जरूरी खबर है. सरकार ने 1 जुलाई-30 सितंबर की तिमाही के लिए इन योजनाओं पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. यानी पहले से चली आ रही ब्याज दरें आगे तीन महीने तक लागू रहेंगी. इसी के साथ बता दें, छोटी बचत योजनाओं पर पिछले नौ तिमाहियों यानी 27 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है. छोटी बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स आदि आते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें लेटेस्ट ब्याज दरें

छोटी बचत योजनाओं में सेविंग डिपोजिट पर 4 प्रतिशत सालाना, 1 साल 2 साल और 3 साल के टाइम डिपोजिट पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत है. अगर आप पांच साल का टाइम डिपोजिट चुनते हैं तो आपको 6.7 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जाता है. इसी तरह, 5 साल के रेकरिंग डिपोजिट पर 5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन स्कीम पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. एनएससी पर 6.8 प्रतिशत, पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत, किसान विकास पत्र पर 6.9 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें