Small Saving Schemes Interest Rates: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज में किसी तरह के बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. सरकार ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के लिए सभी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी गई हैं. वित्त मंत्रालय हर तिमाही में इन स्कीम्स के लिए इंटरेस्ट रेट पर फैसला लेती है.

रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.7​ % का ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में टाइम डिपॉजिट  सेविंग स्कीम की बात करें तो 1 साल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.9%, 2 साल के लिए 7.0%, 3 साल के लिए 7.1% और 5 साल के लिए 7.5 % है. पांच साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 6.7​ % है. मंथली इनकम अकाउंट यानी MIS के लिए इंटरेस्ट रेट 7​.4​ % है.

जानें किस स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स यानी SCSS पर इंटरेस्ट रेट 8.2% है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF पर 7.1 % का ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना यानी Sukanya Samriddhi Accounts पर 8.2​​​% का ब्याज मिल रहा है. पांच साल के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 %  का ब्याज मिलता है. किसान विकास पत्र स्कीम्स पर 7.5 %  का ब्याज मिलता है.