SIP और RD दो ऐसी स्‍कीम्‍स हैं जिसमें आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा कर सकते हैं और अपने लिए अच्‍छी सेविंग्‍स कर सकते हैं. हालांकि मुनाफे के लिहाज से लोग SIP को बेहतर मानते हैं. SIP के जरिए Mutual Funds में निवेश किया जाता है और ये स्‍कीम मार्केट से लिंक्‍ड होती है. इस वजह से SIP में रिटर्न की गारंटी नहीं ली जा सकती है. लेकिन RD ऐसी स्‍कीम है जिसमें मैच्‍योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा, आप आसानी से पता कर सकते हैं क्‍योंकि इस स्‍कीम में कितना ब्‍याज मिलेगा, इसकी आपको पहले से जानकारी होती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सु‍रक्षित निवेश को पसंद करने वाले लोग अक्‍सर RD का विकल्‍प चुनते हैं. अगर आप भी निवेश शुरू करना चाहते हैं और ये सोचकर कन्‍फ्यूज हैं कि आरडी में निवेश किया जाए या एसआईपी में, तो यहां जान लीजिए कि अगर 5,000 रुपए की आरडी 5 साल तक चलाते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा और इतनी ही रकम की एसआईपी शुरू करके 5 साल तक चलाते हैं तो कितना रिटर्न मिलेगा?

5000 रुपए की RD में निवेश करने पर

RD का विकल्‍प आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में मिलता है. बैंक में 1 से लेकर 10 साल तक के लिए आरडी की जा सकती है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी स्‍कीम होती है, न इससे कम और न ज्‍यादा. अगर आप पोस्‍ट ऑफिस आरडी में 5 साल तक 5,000 रुपए निवेश करते हैं, तो आपको इस पर 6.7​% फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. 5 साल में आप 3,00,000 रुपए निवेश करेंगे और 6.7 फीसदी के हिसाब से यहां आपको 56,830 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको 5 साल बाद 3,56,830 रुपए मिलेंगे.

SIP से होगा कितना फायदा?

SIP में निवेश गारंटीड तो नहीं होता, लेकिन एक्‍सपर्ट इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. कंपाउंडिंग की वजह से ये रकम तेजी से बढ़ती है. ऐसे में अगर आप 5000 रुपए की एसआईपी आप 5 साल के लिए शुरू करते हैं, तो 3 लाख के निवेश पर आपको 12 फीसदी के हिसाब से 1,12,432 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और 5 साल बाद 4,12,432 रुपए मिलेंगे. देखा जाए तो ये आरडी की तुलना में डबल है. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा मिल गया तो रिटर्न डबल से भी ज्‍यादा हो सकता है.