SIP या Lumpsum...म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का कौन सा तरीका ज्यादा बेहतर?
अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं तो आप या तो SIP या फिर लंपसम के जरिए निवेश कर सकते हैं. लेकिन कौन सा तरीका आपको ज्यादा फायदा दिला सकता है? ये समझना बहुत जरूरी है.
)
अगर आप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो दो तरह से कर सकते हैं. एक SIP और दूसरा तरीका है Lumpsum. एसआईपी में आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट निवेश करते हैं. जबकि लंपसम में एकमुश्त पैसा निवेश किया जाता है. आपको निवेश का कौन सा तरीका चुनना चाहिए, किससे आपका ज्यादा मुनाफा हो सकता है. यहां जानिए इसके बारे में-
SIP
- पहले बात SIP की करते हैं क्योंकि ये म्यूचुअल फंड्स में निवेश का बेहद पॉपुलर तरीका है. एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हर महीने एक निश्चित रकम निवेश कर सकते हैं. आप इसकी शुरुआत 500 रुपए से भी कर सकते हैं.
- एसआईपी का फायदा ये भी है कि इसमें आपको फ्लैक्सिबिलिटी मिल जाती है यानी आप अपनी आमदनी के हिसाब से इसमें निवेश को समय के साथ बढ़ा-घटा सकते हैं, इसे जरूरत पड़ने पर बीच में रोक सकते हैं और कभी भी पैसा विद्ड्रॉल कर सकते हैं.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
- एसआईपी का फायदा यह है कि आप बाजार के सभी तरह के उतार-चढ़ाव के बीच इसमें निवेश करते हैं. इस कारण आपका निवेश एवरेज होता रहता है.
- फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप SIP में लंबे समय के लिए पैसा लगाएं और आमदनी बढ़ने के साथ इसमें निवेश को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते रहें, साथ ही निवेश के मामले में अनुशासित रहें, तो एसआईपी के जरिए काफी मोटा फंड तैयार कर सकते हैं.
- हालांकि एसआईपी का नुकसान ये है कि इसमें आप बाजार में किसी बड़ी गिरावट का फायदा नहीं उठा पाते हैं. इसके अलावा अगर एसआईपी की कोई किस्त भूल जाते हैं तो आपको जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है.
Lumpsum
Lumpsum के जरिए जब आप म्यूचुअल फंड्स में एकमुश्त पैसा इन्वेस्ट करते हैं. एकमुश्त निवेश करने का फायदा ये है कि आप बाजार की स्थिति देखते हुए निवेश कर सकते हैं और इसके उतार-चढ़ाव का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आप पर किसी तरह का जुर्माना वगैरह नहीं लगता. हालांकि लंपसम में आपको लगातार एक निश्चित तिथि पर निवेश करने की जरूरत नहीं होती, जब-जब आपके पास एकमुश्त पैसा हो, आप इसे म्यूचुअल फंड्स में लगा सकते हैं.
लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंपसम में पैसा तभी लगाना चाहिए, जब आपके पास एक बड़ी पूंजी हो और आपको मार्केट की अच्छी समझ हो. इसमें छोटी सी गलती आपका नुकसान भी करवा सकती है. लेकिन अगर आप नए हैं और आप मार्केट में कम रिस्क लेते हुए अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो एसआईपी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
07:00 AM IST