SIP Vs Top-up SIP: मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम होने के बावजूद SIP को लोग काफी पसंद करते हैं. उसका बड़ा कारण SIP में लॉन्‍ग टर्म में मिलने वाला रिटर्न और इसके फीचर्स हैं. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा लगाया जाता है. निवेश के मामले में आर्थिक सलाहकारों का कहना है कि अगर आपको लंबे समय में मोटा पैसा जमा करना है तो निवेश उस जगह पर कीजिए, जहां महंगाई को मात देने वाला रिटर्न मिले. SIP उन ऑप्‍शंस में से एक है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट लिंक्‍ड होने की वजह से आपको इस स्‍कीम में गारंटीड रिटर्न तो नहीं मिलता, लेकिन एक्‍सपर्ट्स लॉन्‍ग टर्म में इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने की वजह से लंबे समय की SIP से बड़ा Corpus तैयार होने की पूरी संभावना होती है. लेकिन अगर आप इस SIP में सालाना टॉप-अप लगा दें, तो आपने जितना रिटर्न सोचा है, उससे डबल रिटर्न आप ले सकते हैं और अपने अकाउंट को नोटों से भर सकते हैं. यहां जानिए कैसे.

₹5000 की SIP पर समझिए कैलकुलेशन

मान लीजिए कि आप ₹5000 की रेगुलर SIP शुरू करते हैं और इसको 20 सालों तक चलाते हैं तो आप 20 वर्षों में इसमें कुल 12,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. ऐसे में अगर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो ₹37,95,740 आपको ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको 20 सालों में कुल ₹49,95,740 मिलेंगे. 

टॉप-अप से डबल हो जाएगा मुनाफा

अगर आप ₹5000 की SIP शुरू करें और हर साल इस पर 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगा दें तो आप 20 साल में करीब 1 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं. Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. जैसे मान लीजिए कि आप 5,000 की मंथली एसआईपी शुरू करते हैं, तो एक साल बाद इसमें 5,000 का 10 फीसदी अमाउंट यानी 500 रुपए बढ़ा दीजिए. अब आपकी SIP 5,500 रुपए की हो जाएगी. इसमें अगले साल आपको 5,500 का 10 फीसदी यानी 550 रुपए बढ़ाने हैं. ऐसे में आपकी SIP 6,050 रुपए की हो जाएगी. इसी तरह आपको करंट एसआईपी अमाउंट का 10 फीसदी हर साल उसमें एड करते जाना है. 

अगर आप 5000 रुपए से एसआईपी शुरू करने के बाद इसमें सालाना 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं तो 20 सालों में आप कुल 34,36,500 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन इस पर ब्‍याज ₹65,07,858 मिलेगा. ऐसे में 20 सालों में ₹99,44,358 यानी करीब 1 करोड़ रुपए आपके पास होंगे. यानी आप 5,000 की रेगुलर SIP से जितना पैसा बनाने का सोच रहे थे, उससे डबल पैसा 10 फीसदी का सालाना टॉप-अप लगाकर बना सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)