आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan को इनवेस्‍टमेंट का बेहतरीन ऑप्‍शन माना जाता है. मार्केट लिंक्‍ड होने के बावजूद इसे सीधेतौर पर स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिमभरा माना जाता है. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में पैसा लगाया जाता है. एक्‍सपर्ट्स की मानें तो मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं होता, लेकिन औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिल जाता है जो आज के समय में चलने वाली तमाम स्‍कीम्‍स की तुलना में काफी अच्‍छा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में एसआईपी म्‍यूचुअल फंड्स में  में निवेश करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अगर आप लॉन्‍ग टाइम के लिए एसआईपी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको तीन बातों का खासतौर पर ध्‍यान रखना चाहिए. इससे आप काफी अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं.

1. निवेश को लेकर अनुशासित रहें

अगर आप एसआईपी के जरिए वेल्‍थ क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको निवेश के मामले में अनुशासित रहना होगा. मतलब अगर आपने एक बार निवेश शुरू किया है, तो इसे लगातार जारी रखें. लंबे समय के लिए शुरू की है एसआईपी तो इसे बीच में न रोकें और न ही बीच में पैसा निकालें. एसआईपी को आप बेशक कम रकम के साथ शुरू करें, लेकिन अगर आप इसे लंबे समय तक अनुशासन के साथ जारी रखते हैं तो काफी अच्‍छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. 

2. बहुत बड़ी रकम की SIP न शुरू करें

अगर आप लंबे समय के लिए SIP शुरू कर रहे हैं, तो बहुत ज्‍यादा बड़े अमाउंट के साथ इसे शुरू न करें. इसकी वजह है कि कई बार कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते बड़े अमाउंट की एसआईपी को लोग लगातार जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में एसआईपी बीच में ही बंद हो जाती है, जिसके कारण आप इसका बहुत अच्‍छा मुनाफा नहीं कमा पाते.

3. SIP को टॉप अप करें

एसआईपी के जरिए मोटा फंड इकट्ठा करने का एक और बेहतर तरीका ये है कि जिस रकम से आपने एसआईपी को शुरू किया है, उसमें हर साल थोड़ा पैसा बढ़ाते रहें. अगर आप हर साल 10 प्रतिशत या 5 प्रतिशत के हिसाब से भी SIP टॉप-अप करते हैं तो आगे चलकर आपको इसका काफी फायदा होगा.