25 की उम्र पर सिर्फ ₹2000 से शुरू करें SIP, 60 पर आप होंगे 2 करोड़ के मालिक...ये स्ट्रैटेजी करेगी कमाल
निवेश छोटा हो या बड़ा, ये मायने नहीं रखता. आप बेशक छोटी सी रकम से निवेश की शुरुआत कीजिए, लेकिन समय के साथ अगर इसमें थोड़ा-थोड़ा अमाउंट भी बढ़ाते रहेंगे, तो कुछ सालों में इतनी रकम जोड़ सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. यहां जानिए करोड़पति बनने का सुपरहिट फॉर्मूला.
आज के समय में निवेश कितना जरूरी है ये सभी जानते हैं. यही वजह है कि लोग छोटी उम्र से ही अपने रिटायरमेंट तक की प्लानिंग कर लेत हैं. वास्तव में निवेश छोटा हो या बड़ा, ये मायने नहीं रखता. आप बेशक छोटी सी रकम से निवेश की शुरुआत कीजिए, लेकिन समय के साथ अगर इसमें थोड़ा-थोड़ा अमाउंट भी बढ़ाते रहेंगे, तो कुछ सालों में इतनी रकम जोड़ सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. यहां हम आपको बता रहे हैं निवेश का ऐसा फॉर्मूला जिसे अपनाकर आप अपने बुढ़ापे पर करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं और चैन की जिंदगी गुजार सकते हैं.
25/2/5/35 का फॉर्मूला
ये फॉर्मूला है 25/2/5/35. इसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनानी होगी और SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको 25 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करनी होगी. 2 का मतलब कम से कम 2000 रुपए SIP से निवेश की शुरुआत करें. 5 का मतलब हर साल 5 फीसदी के हिसाब से इसमें रकम बढ़ाएं और 35 का मतलब 35 सालों तक लगातार इस SIP को जारी रखें.
उदाहरण से समझिए
25 साल में आप 2000 रुपए से SIP शुरू करते हैं. हर साल 5 प्रतिशत के हिसाब से अब आपको रकम बढ़ानी है. एसआईपी शुरू करने के बाद आपने एक साल तक हर महीने 2000 रुपए इन्वेस्ट किए. उसके अगले साल आपका 2000 रुपए का 5 फीसदी यानी मात्र 100 रुपए इसमें बढ़ाने हैं. इस तरह आपको एक साल तक 2100 की एसआईपी चलानी है. उसके अगले साल 2100 का 5 फीसदी यानी 105 रुपए फिर बढ़ा दीजिए और पूरे साल भर 2205 रुपए की एसआईपी चलाइए. ऐसे ही हर साल आपको मौजूदा अमाउंट का 5 फीसदी बढ़ाते जाना है. इस निवेश को लगातार 35 सालों तक जारी रखना है. 35 साल में आप 60 वर्ष के हो जाएंगे और इस निवेश से अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड जोड़ लेंगे.
अब देखिए कैसे जुड़ेंगे 2 करोड़
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
फॉर्मूले के हिसाब से लगाता 35 सालों तक अगर आप निवेश को जारी रखते हैं तो SIP कैलकुलेटर के हिसाब से आप कुल 21,67,68 रुपए निवेश करेंगे. एसआईपी पर औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में आपको निवेश पर 1,77,71,532 रुपए सिर्फ ब्याज के मिलेंगे. इस तरह निवेश की गई रकम और ब्याज की रकम को मिलाकर जब आपको पैसा मिलेगा तो वो 1,99,39,220 रुपए (करीब 2 करोड़) होगा. इस तरह 60 की उम्र पर आप 2 करोड़ के मालिक होंगे.
08:26 AM IST