SIP: 3-5 साल के लिए करना है निवेश, हाइब्रिड फंड्स बनेंगे बेस्ट ऑप्शन? क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Hybrid Funds: गिरते-संभलते बाजार में भी Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. रिटेल निवेशक SIP के जरिए जमकर पैसा लगा रहे हैं. एक्सपर्ट मानते हैं, अगर आपका लक्ष्य मध्यम अवधि का है, तो हाइब्रिड फंड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
Hybrid Mutual Funds: गिरते बाजार में भी म्यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. रिटेल निवेशक SIP के जरिए जमकर पैसा लगा रहे हैं. SIP में अगर स्मार्ट और एक सही स्ट्रैटेजी के साथ पैसे लगाए जाएं, तो यह फाइनेंशियल गोल हासिल करने में मददगार हो सकता है. SIP की खासियत यह है कि आप अपने लक्ष्य के हिसाब से स्कीम्स चुन सकते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि हर लक्ष्य के लिए SIP एक अच्छी स्ट्रैटजी है. अगर आपका लक्ष्य मध्यम अवधि (मीडियम टर्म) का है, तो हाइब्रिड फंड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. बता दें, इस साल मई में लगातार नौवें महीने SIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनफ्लो आया.
मनी मंत्र के फाउंडर विरल भट्ट का कहना है कि हर लक्ष्य के लिए एक एसआईपी (SIP) की स्ट्रैटेजी एक अच्छा कदम साबित हो सकता है. अगर आप मध्यम अवधि यानी 3-5 साल के लिए एसआईपी करना चाहते हैं, तो हाइब्रिड फंड्स बेहतर ऑप्शन हैं.
भट्ट के मुताबिक, 3-5 साल तक की अवधि के फाइनेंशियल गोल की बात करें, तो इनमें होम रेनोवेशन, फॉरेन वेकेशन, कार खरीदने को रख सकते हैं. इसके लिए निवेशक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. हाइब्रिड फंड में इक्विटी और डेट दोनों शामिल होते हैं. मौजूदा माहौल में कन्सर्वेटिव हाइब्रिड फंड और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) में निवेश कर सकते हैं.
SIP का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको एकमुश्त बड़ा अमाउंट निवेश करने की जरूरत नहीं होती है और इस पर रिटर्न भी इक्विटी जैसा मिलता है. लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5 साल में टॉप परफॉर्मिंग हाइब्रिड फंड
क्वांट एब्सलूट फंड (Quant Absolute Fund)
5 साल में सालाना रिटर्न: 16.73 फीसदी CAGR
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.17 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 10.32 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 1,000 रुपये
एसेट्स: 404 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.56% (31 मई 2022 तक)
बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्माल कैप इक्विटी एंड डेट फंड (Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt Fund)
5 साल में सालाना रिटर्न: 11.21 फीसदी CAGR
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 1.70 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 8.55 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 1,000 रुपये
एसेट्स: 337 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 1.55% (31 मई 2022 तक)
कोटक मल्टी एसेट एलोकेटर एफओएफ फंड (Kotak Multi Asset Allocator FoF)
5 साल में सालाना रिटर्न: 12.24 फीसदी CAGR
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 1.78 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 8.55 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 1,000 रुपये
एसेट्स: 600 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.13% (31 मई 2022 तक)
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम्स के प्रदर्शन की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)