SIP Calculator: अगर आपको लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना है तो SIP सबसे सटीक माध्यम है. सिस्टमैटिक इन्वेस्मेट प्लान जितना लंबा होगा, आपका रिटर्न भी उतना ज्यादा होगा. इक्विटी ने लॉन्ग टर्म में हमेशा पॉजिटिव रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा निवेशकों को मिलता है. लॉन्ग टर्म में निवेश करना है तो महंगाई को भी ध्यान में रखना जरूरी है. इक्विटी कैटिगरी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 22 साल में निफ्टी ने सिर्फ 4 बार निगेटिव रिटर्न दिया है. 

10 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए SIP Calculator की मदद से जानते हैं कि अगर किसी निवेशको को अपने रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपए का फंड चाहिए तो उसे अभी से हर महीने कितनी SIP करनी होगी. कैलकुलेटर की मदद से इसे विस्तार से समझते हैं. इसमें ये भी देखेंगे कि कैसे लॉन्ग टर्म में SIP पर कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है और निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिलता है.

25 साल में केवल 15000 रुपए से बन जाएगा 10 करोड़

मान लीजिए कि निवेशक A की उम्र 25 साल है तो उसे रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का फंड पाने के लिए अभी से  हर महीने 15000 रुपए की SIP करनी होगी. निवेश की अवधि 35 साल होगी और औसत रिटर्न 12% मान लेते हैं. इस तरह उसे कुल 63 लाख रुपए जमा करना होगा, जिसपर 10 करोड़ का रिटर्न मिलेगा. यह करीब 16 गुना रिटर्न होता है.

30 की उम्र में करनी होगी 28 हजार की SIP

अगर A की उम्र 30 साल होती है तो रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का कॉर्पस तैयार करने के लिए उसे हर महीने 28000 रुपए की SIP करनी होगी. सालाना रिटर्न 12 फीसदी मान लेते हैं. इस तरह उसका कुल निवेश 1 करोड़ 80 हजार रुपए होगा. उसका रिटर्न करीब 10 गुना मिलेगा.

40 की उम्र में करनी होगी 1 लाख की SIP

अगर A 40 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है तो उसे हर महीने 1 लाख रुपए की SIP करनी होगी. ऐसे में वह 20 साल बाद रिटायरमेंट पर 10 करोड़ का फंड तैयार कर सकता है. इसमें भी औसत रिटर्न 12 फीसदी मान लेते हैं. निवेश की कुल राशि 2.4 करोड़ रुपए होगी. ऐसे में उसका रिटर्न केवल चार गुना होगा. इस कैलकुलेशन से साफ पता चलता है कि SIP जितना जल्दी शुरू करेंगे, फायदा उतना ज्यादा होगा.