सिर्फ ₹1000 महीना लगाने से मिल जाएंगे 2 करोड़ 33 लाख रुपए, बस SIP की इस ट्रिक करना है इस्तेमाल
SIP Calculation: लंबा निवेश करेंगे तो कम्पाउडिंग के जरिए मोटा रिटर्न कमाने की उम्मीद कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 20, 25, 30 साल के लिए किया गया निवेश आपको 20 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है.
SIP Calculation: करोड़पति बनना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. अगर सही तरीके से सही जगह इन्वेस्टमेंट किया जाए तो हर लक्ष्य पूरा होगा. इसमें आपका साथ निभाता है SIP- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. SIP एक ऐसा टूल है, जिससे लंबी अवधि में करोड़पति बना जा सकता है. लंबा निवेश करेंगे तो कम्पाउडिंग के जरिए मोटा रिटर्न कमाने की उम्मीद कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 20, 25, 30 साल के लिए किया गया निवेश आपको 20 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है. इसलिए निवेश जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना फायदा होगा.
सिर्फ 1000 रुपए से करें शुरुआत
ध्यान रखें, निवेश नियमित करना है. लेकिन, इसके लिए शुरुआत सिर्फ 1000 रुपए से कर सकते हैं. इस छोटे फंड को बड़े कॉर्पस में बदलना काफी आसान है. 1000 रुपए के SIP से आप करोड़पति बन कर सकते हैं. आइए जानते 1000 रुपए से 2 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा? हर महीने 1000 रुपए का निवेश कैसे करना होगा. पिछले कुछ सालों में कई म्यूचुअल फंड ने 20 फीसदी तक या इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
20 साल में कितने मिलेंगे?
हर महीने 1000 रुपए का निवेश करना होगा. इस अमाउंट को 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 फीसदी के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए हो जाएगा. 20 फीसदी सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा.
30 साल के निवेश पर बनेगा 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड
अब मान लेते हैं कि हर महीने 1000 रुपए का निवेश 25 साल के लिए करते हैं और इस पर 20 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर 86.27 लाख रुपए का फंड मिलेगा. अगर यही अवधि 30 साल हुई तो 20 फीसदी के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए का फंड तैयार होगा, जैसा ऊपर दी गई कैलकुलेशन में दिखाया गया है.
कैसे मिलता है इतना बड़ा फायदा?
म्यूचुअल फंड पर निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी रकम को निवेश करके आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. मिलने वाले रिटर्न पर ब्याज इसे और तेजी से बढ़ाता है.
डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम के अधीन है. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.