SIP में क्या हो रहा है? फरवरी में रिकॉर्ड 14.3 लाख अकांउट हुए बंद, AMFI रिपोर्ट में सामने आई जानकारी
Mutual Fund SIP: एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह भी है कि बीते तीन महीने से लगातार SIP अकाउंट बंद हो रहे हैं. AMFI के मुताबिक, फरवरी 2023 में रिकॉर्ड 14.3 लाख से ज्यादा एसआईपी अकाउंट्स बंद हुए हैं.
Mutual Fund SIP: मार्केट में वॉलेटिलिटी के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में लगातार इनफ्लो हो रहा है. फरवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लगातार 24वें महीने निवेश आया. रिटेल निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीम्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं. SIP के ताबड़तोड़ हो रहे इनफ्लो से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में लगातार 5वें महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. हालांकि, इस बीच एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह भी है कि बीते तीन महीने से लगातार SIP अकाउंट बंद हो रहे हैं. AMFI के मुताबिक, फरवरी 2023 में रिकॉर्ड 14.3 लाख से ज्यादा एसआईपी अकाउंट्स बंद हुए हैं.
SIP इनफ्लो में मामूली गिरावट
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा. इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बता दें, फरवरी में एसआईपी में गिरावट इसलिए रहा, क्योंकि यह महीना केवल 28 दिनों का था, जबकि जनवरी का महीना 31 दिनों का था.
फरवरी 2023 में रिकॉर्ड SIP Account हुए बंद
AMFI की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2023 में SIP स्टॉपेज रेश्यो (SIP Stoppage Ratio) 0.68 के पास रहा. स्टॉपेज रेश्यो ने 27 महीनो का रिकॉर्ड हाई दर्ज किया. पिछले 3 साल का औसतन 0.51 के पास था. इससे पता चलता है कि बीते 12 महीने में इक्विटी रिटर्न में गिरावट से निवेशक सतर्क हो रहे हैं. साथ ही एसआईपी रोक/बंद कर रहे हैं. इसके अलावा, इकोनॉमी में बढ़ती ब्याज दरों के चलते डेट इन्स्ट्रूमेंट्स में रिटर्न आकर्षक हुआ है.
AMFI की रिपेार्ट के मुताबिक, फरवरी 2023 में 14.3 लाख से ज्यादा SIP अकाउंट बंद हुए. पिछले 3 महीनों में औसतन 13 लाख से अधिक SIP अकाउंट बंद हुए. फवरी 2022 में करीब 11 लाख SIP अकाउंट बंद हुए थे. वहीं, नेट SIPs अकाउंट जोड़ने की बात करें तो पिछले 12 महीनो में औसतन 9.2 लाख एकाउंट्स जोड़े गए. फरवरी 2023 में 6.6 लाख एकाउंट्स जोड़े गए.