Life Insurance: प्राइवेट सेक्टर की श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Shriram Life Insurance Company) ने ग्राहकों को एक स्थिर रिटायरमेंट इनकम प्रदान करने के मकसद से एक ‘डेफर्ड एन्युटी प्लान’ (Deferred Annuity Plan) शुरू किया है. यह योजना 60,000 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होती है. इस योजना का फायदा 40 से 75 वर्ष की आयुवर्ग के लोग ले सकते हैं. इसमें रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ या उसके बिना भुगतान शामिल है. इसमें डिफरमेंट पीरियड 5 से 10 वर्ष है जिसके बाद एन्युटी पेमेंट शुरू हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैस्पर जे. एच. ने कहा, उम्र बढ़ने के साथ वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Independence) एक महत्वपूर्ण कारक बन जाती है, खासकर बढ़ती लागतों तथा बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के साथ. 

ये भी पढ़ें- Bonus Share: पहली बार बोनस शेयर देगी ये कंपनी, 3 साल में 1150% दिया रिटर्न

उन्होंने कहा,  हर किसी को पेंशन (Pension) या पीएफ बचत (PF Savings) से सुरक्षा नहीं मिलती इसलिए खुद पर ही अपने रिटायरमेंट समाधान खोजने की जिम्मेदारी आ जाती है. 

इन लोगों के लिए बेहतर है प्लान

क्रोमहौट ने कहा, श्रीराम लाइफ डिफर्ड एन्युटी प्लान (Shriram Life Deferred Annuity Plan) इस अंतर को पाटने और ग्राहकों और उनके जीवनसाथी को उनके बच्चों या अन्य लोगों पर निर्भर हुए बिना वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए सुरक्षा प्रदान करने की एक कोशिश है. उन्होंने कहा, इसकी किफायती दरें उन ग्राहकों को भी लक्षित करती हैं जो उद्यमी हैं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नहीं आते हैं. 

ये भी पढ़ें- ₹230 तक जाएगा ये NBFC स्टॉक, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 45% उछला

डेथ बेनिफिट कुल खरीद मूल्य का 125%

इस योजना में रिटर्न ऑन पर्चेज प्राइस बेनिफिट शामिल है, जो घातक बीमारी या मृत्यु की स्थिति में ग्राहकों के शुरुआती निवेश की सुरक्षा करता है. अगर किसी ग्राहक को स्ट्रोक होता है या डिफरमेंट पीरियड के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है, तो निवेश की गई पूरी प्रीमियम राशि उसे या उसके परिवार को वापस कर दी जाती है. विज्ञप्ति में कहा गया कि डिफरमेंट पीरियड के दौरान प्राप्त डेथ बेनिफिट कुल खरीद मूल्य का 125 फीसदी है, जो उद्योग में सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न