आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. पहले तो लोग बड़ी ट्रांजेक्शन में या फिर किसी डील के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज के वक्त में लोग हर छोटी-बड़ी ट्रांजेक्शन को क्रेडिट कार्ड से करने लगे हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आपको कुछ रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Reward Points) मिलते हैं, जिन्हें रिडीम करवाकर आप कुछ कैशबैक (Cashback) पा सकते हैं या शॉपिंग वाउचर (Shopping Voucher) ले सकते हैं. इसकी वजह से लोग क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट ही खत्म कर देते हैं. बता दें कि इसका आपके CIBIL पर बुरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं इससे फायदा होता है या नुकसान.

पहले समझिए क्या होती है क्रेडिट लिमिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही होता है. यानी आप एक तरह से बैंक से लोन लेकर उसे खर्च करते हैं और फिर बाद में उसे चुका देते हैं. हर क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक लिमिट तय करते हैं. आप उस कार्ड का इस्तेमाल कर के उस लिमिट से ज्यादा शॉपिंग नहीं कर सकते हैं.

पूरी क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करनी चाहिए या नहीं?

भले ही क्रेडिट कार्ड पर आपको एक तय सीमा तक खर्च करने की लिमिट दी गई है, जिसे आप पूरा इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. दरअसल, ऐसा करने वाले ग्राहकों को बैंक रिस्की ग्राहक मानता है. बैंक को लगता है कि यह ग्राहक कर्ज पर बहुत ज्यादा निर्भर है. अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट का हर महीने बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकता है. लेकिन जब तक लिमिट नहीं बढ़ती तब तक आपके क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता रहेगा.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का रखें ध्यान

एक अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए आपको अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो यानी CUR लगभग 30-40 फीसदी तक रखना चाहिए. अगर यह 50 फीसदी से भी ज्यादा हो जाता है तो इसे निगेटिव तरीके से देखा जाता है. ऐसे में आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या लोन पर अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है. जब कभी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो भी देखा जाता है.

कैसे करें CUR को कैलकुलेट?

क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो यानी CUR की कैलकुलेशन के लिए क्रेडिट कार्ड के टोटल ड्यू अमाउंट को टोटल कार्ड लिमिट से भाग दें यानी डिवाइड करें. उसके बाद जो आंकड़ा आए, उसे 100 से गुणा कर दें. इस फॉर्मूले के साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो को कैलकुलेट कर सकते हैं.