बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र से 1,325.34 अंकों यानी 4.04 फीसदी की तेजी के साथ 34,103.48 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 31,214.13 पर खुलने के बाद 29,388.97 तक लुढ़का. हालांकि 45 मिनट के ब्रेक के बाद दोबारा बाजार खुलने पर सेंसेक्स 34,769.48 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 32,778.14 पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो अगर अच्‍छा रिटर्न पाना है तो बाजार में पैसा लगाने का सही मौका है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में अमित कुकरेजा.कॉम के फाउंडर अमित कुकरेजा और कुवेरा के COO नीलाभ सान्याल ने बताया कि सिस्टमैटिक निवेश बढ़ाने का यह सही समय है. बाजार की उठापटक से घबराने की जरूरत नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP बिल्कुल न रोकें

बाजार की अस्थिरता से घबराएं नहीं

लंबी अवधि के लिए निवेश नाति बनाएं

लंबी अवधि में इक्विटी में निवेश फायदेमंद

निवेश जारी रखने पर कंपाउंडिंग का फायदा

बाजार की चाल देखकर जल्दबाजी में निर्णय न लें

पोर्टफोलियो में बदलाव लंबी अवधि के लिए हानिकारक

नया निवेशक क्या करे?

म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करें

बाजार में SIP के जरिए निवेश का अच्छा मौका

लंबी अवधि का लक्ष्य निर्धारित करें

निवेश में जागरूकता ही बचाव है

बाजार की अस्थिरता में सावधान रहें

छोटी अवधि के उतार-चढ़ाव से न घबराएं

सिस्टेमैटिक निवेश का फायदा

बाजार की अस्थिरता में SIP न रोकें

कम NAV में ज्यादा यूनिट खरीदने का फायदा

सिस्टमैटिक निवेश लंबी अवधि के लिए फायदेमंद

SIP से मिलेगा कंपाउंडिंग का फायदा

रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का मिलता है फायदा

जितना नियमित निवेश, उतना लक्ष्य के करीब

असेट एलोकेशन का रखें ध्यान

लंबी अवधि में इक्विटी में एलोकेशन बढ़ाएं

एक अच्छा स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्जकैप फंड लें

एक अच्छा ब्लूचिप फंड, फोकस्ड इक्विटी फंड ले

छोटी अवधि में डेट फंड में एक्सपोजर बढ़ाएं

लक्ष्य के करीब तो इक्विटी से डेट में एलोकेशन बढ़ाएं

डेट में अल्ट्रा शॉर्ट डेट, लो ड्यूरेशन डेट फंड में निवेश करें

31 मार्च से पहसे ELSS में एकमुश्त निवेश कर सकते हैं

इंडेक्स फंड में निवेश

निवेश का तरीका बेहद आसान

डायरेक्ट इंडेक्स को नहीं खरीद सकते

बाजार के किसी इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश

भारत में BSE सेंसेक्स या NSE निफ्टी है

इंडेक्स में सभी कंपनियों के वजन के मुताबिक निवेश

ऐसे फंडों का प्रदर्शन उस इंडेक्स जैसा ही होता है

जैसे NIFTY INDEX FUNDS

UTI, SBI ,ICICI के निफ्टी इंडेक्स फंड

इनके डायरेक्ट प्लान खरीदना फायदेमंद

इंडेक्स फंड में लंबे समय के लिए निवेश करना फायदेमंद

कम से कम 15 साल के लिए निवेश करना सही

10 साल से कम करने पर ज्यादा लाभ नहीं

फोकस्ड इक्विटी में निवेश

ये एक तरह के इक्विटी फंड होते हैं

लार्ज, मिड और स्मॉलकैप पर फंड का फोकस होता है

बेहतरीन क्वालिटी के स्टॉक पर भरोसा होता है

अभी इंडस्ट्री में 23 फोकस्ड फंड हैं

अधिकतम 30 शेयरों में फंड का निवेश करते हैं

निवेश के फोकस की जानकारी यह स्कीम देती है

ज्यादा जोखिम वाले निवेशक पैसा लगा सकते हैं

डाइवर्सिफिकेशन के लिए स्कीम अच्छी है

अमित कुकरेजा के पसंदीदा फंड

TATA EQUITY PE FUND

MIRAE ASSET LARGE CAP FUND

UTI NIFTY INDEX FUND

KOTAK STANDARD MULTICAP FUND

CANARA ROBECO EMERGING EQUITIES FUND

MIRAE ASSET EMERGING BLUECHIP FUND

AXIS BLUCHIP FUND

AXIS FOCUSED 25 FUND