Small Saving Schemes Interest Rates Hiked: अगर आप छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ये नए ब्याज दर कल यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएंगी. सरकार ने ताजे अपडेट में अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स के लिए ब्याज दरों में 70 bps (बेसिस पॉइंट) तक की बढ़ोतरी की है. इसका लाभ सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं को मिलेगा.

किन योजनाओं पर कितना बढ़ा ब्याज?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2 % किया गया.

2. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दर 7 से बढ़ाकर 7.7 पर्सेंट की गई.

3. सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 7.6 से बढ़ाकर 8 पर्सेंट किया गया.

4. किसान विकास पत्र पर 7.2 (120 महीने) से बढ़ाकर 7.5 (115 महीने) किया गया है.

PPF Interest Rate: पीपीएफ पर फिर से मिली निराशा

हालांकि, रिटायरमेंट प्लानिंग की पॉपुलर स्कीम PPF (Public Provident Fund) के ब्याज दरों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. ये लगातार 12वीं तिमाही है, जब पीपीएफ के ब्याज दर नहीं बदले गए हैं. इस योजना पर अभी सरकार आपको 7.1% की ब्याज दर से रिटर्न दे रही है.

कैसे तय होता है स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर इंटरेस्ट रेट

सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है. ब्याज दरें कितनी होंगी, ये इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार को इन योजनाओं के समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड्स पर कितना लाभ हुआ है. श्यामला गोपीनाथ कमिटी ने सिफारिश की थी कि सरकार को बॉन्ड यील्ड से 25 से 100 बीपीएस ज्यादा होना चाहिए. सरकार ने इसके पहले दिसंबर तिमाही में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. हालांकि, उस वक्त पब्लिक प्रॉविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई थीं.

Small Saving Schemes Interest Rates Hiked Check List

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें