SBI UPI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों के लिए अर्जेंट अनाउंसमेंट किया हैं. इसमें कहा गया है कि एसबीआई ग्राहकों को यूपीआई सर्विस (UPI Services) में परेशानी आ  सकती है.  देश के सबसे बड़े बैंक ने इसकी वजह भी बताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने ट्वीट में कहा, हम टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन प्रोसेस में हैं. ऐसे में आपको UPI सर्विस में कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है. हम जल्द ही अपडेट करेंगे.

ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा

 

नियमित अंतराल पर होता है काम

आपको बता दें कि बैंक एक अंतराल पर शेड्यूल्ड एक्टिविटी करते रहते हैं. अच्छी बात है कि बैंक पहले से उनके बारे में बता भी देते हैं. उससे ग्राहकों को कोई जरूरी काम पहले ही निपटा लेने या वैकल्पिक व्यवस्था करने का समय मिल जाता है. हालांकि उसके अलावा भी बैंक कई विकल्प देते हैं, जिन्हें चुन कर आप अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं.