क्या आप SBI के स्टॉफ या पेंशनर हैं? बैंक आपको देता है खास फायदा; चेक करें डीटेल
SBI Deposit Scheme: बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
SBI Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में अपने डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक अपने रेगुलर कस्टमर को टैक्स सेवर एफडी (5-years) पर 5.5 फीसदी सालाना का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अगर आप बैंक के कर्मचारी या पेंशनर्स हैं, तो आपके लिए एफडी और भी फायदेमंद हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक इस कैटेगरी में अपने डिपॉजिटर्स को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FDs) एक ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. बाजार के उतार-चढ़ाव का इसके रिटर्न पर कोई असर नहीं होता है. डिपॉजिट के समय ब्याज दरें फिक्स हो जाती हैं.
SBI FDs: किसे मिलेगा 1% ज्यादा ब्याज
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को एफडी की मौजूदा दरों से 1 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. 60 साल से ज्यादा के सभी सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर एसबीआई का सीनियर सिटीजन पेंशनर्स हो तो उसे 1 फीसदी के साथ-साथ 0.50 फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलेगा. 1 फीसदी बैंक स्टॉफ और 0.50 फीसदी भारतीय सीनियर सिटीजन होने के चलते फायदा होगा. इस तरह, कुल 1.50 फीसदी ब्याज एफडी पर मिलेगा.
SBI सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट/ फिक्स्ड डिपॉजिट में एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) स्कीम चला रहा है. इस स्कीम में सभी सीनियर सीटीजन को 5 साल या इससे ज्यादा टेन्योर वाली एफडी पर 0.50 फीसदी के अलावा 0.30 फीसदी यानी कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इस स्कीम को बैंक ने 30 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है.
बैंक FD के फायदे
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है.
(नोट: ब्याज दरों की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.)