आपके इशारे पर काम करेगा SBI डेबिट कार्ड, चाहें तो e-Commerce को कर सकते हैं ब्लॉक
आप चाहें तो किसी भी चैनल जैसे ATM, PoS या e-Commerce को एनेबल या डिसेबल करा सकते हैं.
यदि आप आपने SBI डेबिट कार्ड से सिर्फ एटीएम ट्रान्जैक्शन करना चाहते हैं और नहीं चाहते हैं कि ऑनलाइन लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल हो, तो SBI आपको ये विकल्प देता है. आप चाहें तो किसी भी चैनल जैसे ATM, PoS या e-Commerce को एनेबल या डिसेबल करा सकते हैं. आप अपने SBI कार्ड को इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन के लिए भी ब्लॉक कर सकते हैं. SBI कार्ड पर इन सर्विस को ब्लॉक करवाना या चालू करवाना बहुत आसान है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी ऐसा करवा सकते हैं.
दरअसल ट्विटर पर बारिश नाम के एक यूजर ने SBI से सवाल किया कि वो अपने डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पा रहे हैं. इस शिकायत के जवाब में SBI ने बताया, 'ऐसा लगता है कि आपके कार्ड पर ये सर्विस डिसेबल हो गई हैं. आप किसी भी चैनल या यूजेज को एनेबल या डिसेबल करवा सकते हैं.'
कैसे एनेबल या डिसेबल करें सर्विस
डेबिट कार्ड के जरिए इस्तेमाल की जाने वाली सर्विसेज को कई तरह से एनेबल या डिसेबल किया जा सकता है. इनमें से कुछ इस तरह हैं-
1) पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर.
2) इंटरनेट बैंकिंग के जरिए, OPT का इस्तेमाल करके.
3) करीब की एसबीआई ब्रांच में जाकर.
इंटरनेट बैंकिंग से कैसे करें कार्ड पर कंट्रोल
सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन कीजिए. उसके बाद ईसर्विसेज में जाकर एटीएम कार्ड सर्विजेस पर क्लिक कीजिए. फिर एटीएम कार्ड लिमिट को सेलेक्ट कीजिए. इसके बाद चैनल और यूजेज चेंज में जाकर अपनी मनचाही सेटिंग पर क्लिक कीजिए-
Login>> Eservices>> ATM Card Services>> ATM card Limit/ channel/ Usage Change
एसएमएस से कैसे करें कार्ड पर कंट्रोल
पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223966666 इस नंबर पर SMS भेजिए. SMS इस तरह लिखा जाएगा - (i) E-commerce शुरू करने के लिए: SWON ECOM CCCC (आपके कार्ड नंबर के आखिर 4 अंक) (ii) प्वाइंट ऑफ सेल (POS) के लिए: SWON POS CCCC (आपके कार्ड नंबर के आखिर 4 अंक).
ब्रांच जाकर कैसे करें कार्ड पर कंट्रोल
कार्ड होल्डर किसी भी ब्रांच में जाकर जरूरी सर्विस के लिए अनुरोध कर सकता है. इसके लिए उन्होंने एप्लीकेशन फार्म के साथ आवेदन करना होगा.