शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस? SBI व्यापारियों और कारोबारियों को दे रहा ये खास बेनिफिट्स
SBI Platinum Current Account: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से SBI प्लेटिनम करंट अकाउंट के फायदों के बारे में जानकारी दी है.
SBI Platinum Current Account: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है. इनमें एक है SBI प्लेटिनम करंट अकाउंट. इस खाते के होल्डर्स को बैंक कई बेनिफिट्स दे रहा है. इच्छुक व्यक्ति ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
हाल ही में SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से SBI प्लेटिनम करंट अकाउंट के फायदों के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा गया है, "एसबीआई चालू खाते के साथ अपने बिजनेस को सफलता की ओर ले जाएं. अभी अपना खाता खोलें और कई तरह के फायदों का आनंद लें! ज्यादा जानें: sbi.co.in/web/business/sme/current-accou.nts"
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, प्लेटिनम प्लेटिनम करंट अकाउंट उन कस्टमर्स के लिए है जो खुद और अपने प्रोडक्ट के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट चाहते हैं. इस अकाउंट के तहत सभी प्रमुख सर्विसेज अनलिमिटेड और फ्री हैं. जिससे यह एलीट क्लास के व्यवसायियों, टॉप प्रोफेशनल्स, बड़े व्यापारियों और दूसरे लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. इससे देश भर में थोक नकद-लेनदेन, बड़ी संख्या में पेमेंट और कलेक्शन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
प्लेटिनम करंट अकाउंट के फायदे
1) मंथली औसत बैलेंस: 10,00,000 रुपये.
2) 2 करोड़ रुपये प्रति माह तक मुफ्त कैश डिपॉजिट.
3) होम ब्रांच से अनलिमिटेड फ्री कैश विड्रॉल.
4) अनलिमिटेड मुफ्त आरटीजीएस और एनईएफटी.
5) अनलिमिटेड फ्री मल्टीसिटी चेक बुक.
6) अनलिमिटेड फ्री डिमांड ड्राफ्ट.
7) 2,00,000 रुपये रोजाना विड्रॉल लिमिट के साथ मुफ्त प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड.
8) सभी 22000+एसबीआई बैंक शाखाओं में कैश निकालने और जमा करने की सुविधा.
9) सबसे सुरक्षित, सिक्योर, सबसे तेज कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस.
वहीं ज्यादा जानकारी और डिटेल्स के लिए इच्छुक व्यक्ति एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें