SBI Mutual Fund: शेयर बाजार (Share Market) इस समय बूम पर है और निवेशक खूब मुनाफा कमा रहे हैं. स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के लिए बाजार में टिके रहना जरूरी है. और मार्केट में टिके रहने के लिए सबसे अच्छा तरीका है म्यूचुअल फंड में निवेश करना. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड हाउस समय-समय पर ऐसे प्लान लॉन्च करते रहते हैं जिनमें निवेश को जोखिम कम और मुनाफा ज्यादा होता है. एक ऐसा ही प्लान लेकर आया एसबीआई म्यूचुअल फंड.

SBI म्‍यूचुअल फंड ने रिटारमेंट का प्लान करने वाले निवेशकों के लिए रिटायरमेंट बेनेफिट फंड (SBI Retirement Benefit Fund) लॉन्‍च किया है. इस प्लान में नॉन-सैलरीड लोग भी ना केवल अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं बल्कि मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं. इस फंड में 3 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. 

सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड (Solution Oriented Mutual Funds)

एसबीआई म्यूचुअल फंड का रिटायरमेंट बेनिफिट प्लान एक सॉल्‍यूशन ओरिएंटेड फंड है. इस स्‍कीम में एसआईपी के जरिए निवेश करने वालों को 50 लाख रुपये तक का टर्म इंश्‍योरेंस कवर भी मिल रहा है. इस प्लान में डिविडेंड ऑप्शन में SWP (Systematic Withdrawal Plan) की सुविधा और तिमाही आधार पर विद्ड्रॉल की सुविधा है.

5000 से करें शुरूआत (Rs 5000 SIP )

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड में निवेशक कम से कम 5,000 रुपये के साथ शुरुआत कर सकता है. यह एक नया फंड ऑफर (एनएफओ) है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है.

चार इंवेस्‍टमेंट प्‍लान (Investment Plans)

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड चार इंवेस्‍टमेंट प्‍लान ऑफर करता है. इनमें एग्रेसिव (Aggressive Plan), एग्रेसिव हाईब्रिड (Aggressive Hybrid Plan), कंजर्वेशन हाइब्रिड (Conservative Hybrid Plan) और कंजर्वेटिव (Conservative Plan) शामिल हैं. इनके अलावा हर एक प्‍लान में गोल्‍ड ईटीएफ में 20 फीसदी तक निवेश करने की तैयारी है.

एफडी से ज्यादा रिटर्न (Return More than FD)

एसबीआई म्युचूअल फंड का कहना है कि यहां पैसा निवेश करने वालों को एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. एफडी में सालाना 5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जबकि म्युचूअल फंड्स में यह रिटर्न 10 फीसदी से भी ज्यादा हो सकता है.

50 लाख रुपये का इंश्योरेंस (Term Insurance Cover)

SBI म्युचूअल फंड में अगर आप  3 साल और इससे ज्यादा समय के लिए एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड में निवेश करते हैं तो यहां आपको टर्म इंश्योरेंस कवर का ऑप्शन भी मिलेगा. टर्म इंश्योरेंस मिलने से एक्सीडेंट की स्थिति में नॉमिनी को 50 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. इसकी खासियत यह है कि पहले तीन साल में बीमा कवर बढ़ेगा. 

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड (Retirement Benefit Fund) कई तरह के फीचर हैं. इसमें रिटायरमेंट कॉरपस को इंवेस्‍टमेंट प्‍लान को ट्रांसफर करने की भी सहूलियत दी गई है. यहां 40 साल तक के लोगों को एग्रेसिव इंवेस्‍टमेंट प्‍लान मिलेगा. 40-50 साल की उम्र के लोगों को एग्रेसिव हाइब्रिड इंवेस्‍टमेंट प्‍लान दिया जाएगा. 50-60 साल के लोगों को कंजर्वेटिव हाइब्रिड और 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को कंजर्वेटिव प्‍लान मिलेगा. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें